Site icon SHABD SANCHI

Bahubali Re-release Worldwide Collection: 10 साल बाद भी ‘Bahubali’ का जलवा बरकरार! Worldwide कमाए 14 करोड़ रुपये

Bahubali Re-release Bahubali: The Epic

Bahubali Re-release Bahubali: The Epic

Bahubali Re-release: Prabhas की ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली: द एपिक (Bahubali: The Epic) ने 10 साल बाद री-रिलीज पर धमाल मचा दिया है। एसएस राजामौली (SS Rajamouli) के निर्देशन में बनी इस महाकाव्य फिल्म ने 31 अक्टूबर को रिलीज होते ही पहले दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Worldwide Box Office Collection) में 14 करोड़ रुपये की कमाई कर ली। यह आंकड़े प्रारंभिक हैं, लेकिन फैंस के उत्साह को देखते हुए वीकेंड पर और धमाका होने की उम्मीद है।

‘Baahubali: The Epic’ Day 1 Collection Breakdown

Bahubali के दोनों पार्ट को मिला कर बनी Bahubali: The Epic

Bahubali: The Epic फिल्म की कुल लंबाई 3 घंटे 45 मिनट है, जो मूल बाहुबली (Bahubali) सीरीज को एक एपिक पैकेज में पेश करती है। हैदराबाद में एडवांस बुकिंग पर हाउसफुल शो देखने को मिले, जो दर्शाता है कि प्रभास (Prabhas) का स्टारडम आज भी बरकरार है।

‘Baahubali: The Epic’ फैंस की राय और रिकॉर्ड्स

सोशल मीडिया पर फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “10 साल बाद भी राजामौली की ‘बाहुबली’ का जादू फीका नहीं पड़ा है!” 2015 में रिलीज हुई बाहुबली (Bahubali) ने साउथ सिनेमा को नॉर्थ में नई ऊँचाइयों पर पहुँचाया था, और अब री-रिलीज पर भी यह इतिहास रच रही है। वीकेंड पर कलेक्शन के 20-25 करोड़ तक पहुँचने का अनुमान है।

Exit mobile version