Site icon SHABD SANCHI

Bahubali: Crown Of Blood जो नेटफ्लिक्स नहीं कर पाया, वो हॉटस्टार ने कर डाला

Bahubali: Crown Of Blood: फिल्म डायरेक्टर एसएस राजामौली की मोस्ट अवेटेड एनिमेटेड वेब सीरीज ‘बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड’ का जबरदस्त ट्रेलर (Bahubali: Crown Of Blood Trailer Release) फाइनली रिलीज हो गया है. फैंस इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब साथ ही सीरीज की रिलीज डेट से भी पर्दा उठ चुका है। इस एक्ससाइटिंग न्यूज़ की जानकारी खुद निर्देशक एसएस राजामौली (S. S. Rajamouli) ने दी है। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसका कैप्शन था, ‘जब महिष्मति के लोग उनका नाम जपते हैं, तो ब्रह्मांड की कोई भी ताकत उन्हें वापस लौटने से नहीं रोक सकती। बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड, एक एनिमेटेड सीरीज का ट्रेलर, जल्द ही आएगा!’. जिसके बाद मेकर्स ने इसका ट्रेलर रिलीज़ कर ही दिया।

इस बात से दर्शक इंकार नहीं कर सकते हैं कि ‘बाहुबली’ भारत में सबसे अधिक पसंद की जाने वाली फैंटसी फ्रेंचाइजी में से एक है। बाहुबली की दुनिया में कई अनसुनी और अनदेखी घटनाएं होती हैं। डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus HotStar) ने हॉटस्टार स्पेशल्स की फिल्म फ्रेंचाइजी ‘बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड’ के प्रीक्वल की घोषणा की है, यह एक ऐसी कहानी है, जहां बाहुबली और भल्लालदेव महिष्मती (Bhalaldev Mahishmati) के महान साम्राज्य और उसके सबसे बड़े खतरे, रक्त्देव नाम के रहस्यमयी सरदार के खिलाफ सिंहासन की रक्षा के लिए एक दूसरे से हाथ मिलाएंगे।

यह भी पढ़े: https://shabdsanchi.com/ramayan-movie-photos-viral/

बता दें कि इससे पहले भी राजामौली, Baahubali: The Lost Legends नाम की सीरीज बना चुके हैं. दरअसल, यह भी एक एनिमेटेड सीरीज ही थी. जिसके 5 सीजन आपको एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर मिल जाएंगे. इसके बाद अब ‘बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड’ की एंट्री होने वाली है, जो डिज़्नी+हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी. ग्राफिक इंडिया और अर्का मीडियावर्क्स प्रोडक्शन में बनी बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड के मेकर्स एस.एस. राजामौली, शरद देवराजन और शोबू यारलागड्डा हैं. इसका डायरेक्शन जीवन जे. कांग और नवीन ने किया है।

यह भी बताते चलें कि इससे पहले भी ‘बाहुबली- बिफोर द बिगनिंग’ (Baahubali: Before The Beginning) नाम की एक प्रीक्वल सीरीज़ बनने वाली थी. जो सिवगामी देवी के करैक्टर पर बेस्ड थी. इसके लिए मेकर्स ने लगभग 300 करोड़ रुपए का बजट प्लान किया था. जिसे नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज़ किया जाता. उस सीरीज में सिवगामी का किरदार वमिका गब्बी निभाने वाली थी. लेकिन काफी प्लानिंग के बाद भी मेकर्स इस प्रोजेक्ट को पूरा नहीं कर पाए. जिसके बाद इस अपकमिंग सीरीज के लिए राजामौली ने डिज्नी हॉटस्टार के साथ कौलैबरेट किया है. मेकर्स ने इस सीरीज के एनीमेशन से लेकर ग्राफ़िक्स पर काफी पैसे खर्च किए हैं. यह पावर-पैक एक्शन सीरीज (Bahubali: Crown Of Blood Release Date) 17 मई, 2024 से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हालांकि, एनिमेटेड सीरीज में कौन सा कलाकार होगा या इसकी कहानी क्या होगी? इसकी जानकारी फ़िलहाल नहीं दी गई है.

Exit mobile version