Bahubali 3 the Epic Release: एस राजमौली की पिछली फिल्म RRR ने घरेलू और इंटरनेशनल मार्केट में बहुत तहलका मचाया था। राजमौली की प्रसिद्धि इस हद तक पहुंच गई थी कि उन्हें न्यूयॉर्क में बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड दिया गया।
जेम्स कैमरून से लेकर स्टीवन स्पीलबर्ग ने राजमौली की बहुत तारीफ की थी। उसके बाद से ही राजमौली चाहते थे कि उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली पश्चिम के दर्शकों के सामने फिर से में लाई जाए।
उनके इस विचार को प्रोड्यूसर्स ने हकीकत का रूप दे दिया है ।

Bahubali पार्ट 1 और 2 मिलाकर बनी है यह एपिक मूवी
बाहुबली पार्ट 1 और 2 को मिलाकर एक साथ रिलीज करने के लिए तैयार किया गया है। इस नए भाग को Bahubali : the epic कहकर बुलाया जा रहा है। बाहुबली द एपिक से कई गानों को हटा दिया गया है। साथ ही साथ म्यूजिक ,वीएफएक्स पर फिर से काम किया गया है। जिससे फ़िल्म के वीएफएक्स बहुत बेहतर हो गए हैं।
बाहुबली द एपिक की एडिटिंग को एक नए स्टाइल में हॉलीवुड के मशहूर एडिटर के साथ मिलकर राजमौली ने खुद तराशा है।
फिल्म की कलर ग्रेडिंग पर भी काम हुआ है और इसे एचडी 4K में आईमैक्स में रिलीज के लिए तैयार किया गया है। राजामौली इसे वंस इन लाइफ टाइम एक्सपीरियंस की तरह दर्शकों को दिखाना चाहते हैं।
और पढ़ें:
इंटरवल में है इस बार कुछ ख़ास , कुछ नए सीन भी फिल्म में जोड़े गए
राजामौली ने इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक बात बार-बार दोहराई है कि इस फिल्म के इंटरवल में दर्शकों को कुछ अलग देखने को मिलेगा। कहा जा रहा है कि पिछली बार कुछ दृश्यों को लेकर राजामौली उतने आश्वस्त नहीं थे इस वजह से उसे उन्होंने फिल्म में नहीं रखा।
लेकिन अब उन्हीं सीन्स की वजह से फिल्म एक नया मोड़ ले लेगी , इस वजह से उन्हें इंटरवल में जगह दी गई है। जिससे यह फिल्म लोगों को एक नया एक्सपीरियंस दे पाए। इसके साथ ही प्रभास और राणा डग्गुबाती ने भी फिल्म की रिलीज का स्वागत किया है। बाहुबली द एपिक का सेंसर से सर्टिफिकेट जारी किया जा चुका है। फिल्म का रन टाइम लगभग 3 घंटे और 44 मिनट होने वाला है। इससे एक बात साफ है की फिल्म की एडिटिंग में बहुत से सीन्स जगह नहीं बन पा रहे हैं जो मूल फिल्मों में थे।
फिल्म को 31 अक्टूबर में देश व विदेश में रिलीज किया जाएगा। फिल्म का सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र इसका आईमैक्स में रिलीज होना है। अब देखने वाली बात यह होगी कि पश्चिम के दर्शक बाहुबली द एपिक को कैसा रिस्पांस देते हैं, जिनके लिए बाहुबली का यह स्पेशल एडिशन लाया जा रहा है।
