बघेली महोत्सव का आयोजन 23 मार्च को, होगा भरपूर मनोरंजन, जानिए क्या-क्या होंगे आयोजन

Bagheli Mahotsav organized on 23 March

Bagheli Mahotsav organized on 23 March: रीवा में बघेल खंड की लोककला और लोकजीवन को संरक्षित करने के लिए बघेली महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत 23 मार्च को बघेली महोत्सव का पांचवा सोपान होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में कई विधाएं होंगी। जिसमें बघेली व्यंजन प्रतियोगिता, सामूहिक लोकगीत प्रतियोगिता, कहानी प्रतियोगिता और कुछ लोकनृत्य की प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम के अगले चरण सम्मान समारोह में उन पाँच विभूतियों का सम्मान होगा जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्र में अपने कार्यों से अमूल्य योगदान दिया है।

साथ ही कलाकारों द्वारा लोकगीत की प्रस्तुति व हास्य नाटक की प्रस्तुति होगी। जिसमें दुलदूल घोड़ी नृत्य और बघेलखंड में विशेष रूप से किया जाने वाला काली नृत्य की प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण से होगा। कार्यक्रम के आयोजक रीति सरगम पांडे और उमेश मिश्रा लखन ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम शिवाय फाउंडेशन और तीन पाँच फ़िल्म द्वारा आयोजित किया जा रहा है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले कलाकारों से कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *