Site icon SHABD SANCHI

Rewa News: कृष्णा राजकपूर ऑडोटोरियम में बघेली महोत्सव का हुआ आयोजन

Bagheli Mahotsav

Bagheli Mahotsav

Bagheli Mahotsav organized in Krishna Raj Kapoor Auditorium: रीवा शहर के कृष्णा राजकपूर ऑडोटोरियम में रविवार को बघेली महोत्सव का आयोजन किया गया। लगातार 5 वर्षों से आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में बघेली कहानियां, साहित्य, संगीत की प्रस्तुतियां हुईं।

इस कार्यक्रम में सबसे खास बघेली व्यजन प्रतियोगिता रही, जहां महिलाओं द्वारा बघेलखण्ड की पारम्परिक व्यजनों के स्टॉल लगाए गए। बघेली महोत्स्व का मुख्य उद्देश्य, बघेली बोली के कलाकारों को प्रोत्साहित करना और उन्हें उनकी कला का प्रदर्शन करने के लिए मंच देना है। इस कार्यक्रम की खासियत यह भी है कि यहां बघेलखण्ड के सीनियर आर्टिस्ट अपने जूनियर्स के लिए परफॉर्म करते हैं।

Exit mobile version