बॉलीवुड की तर्ज पर रीवा में पहली बार हो रहा बघेली कलाकार क्रिकेट प्रीमियर लीग, जिसमें खेलेंगे सिर्फ …

Bagheli Kalakar Cricket Premier League

Bagheli Kalakar Cricket Premier League: बॉलीवुड और अन्य भाषाओं की फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों की तर्ज पर अब बघेली कलाकार भी एक साथ क्रिकेट मैच खेलते नजर आएंगे। नववर्ष के मौके पर आर्ट फाउंडेशन एवं बूम 11 के संयोजन में पहली बार विंध्य में बघेली कलाकार प्रीमियम लीग क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें करीब छह जिलों के बघेली कलाकार एक साथ एक मैदान में क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे।

रीवा में आयोजित होने वाली इस क्रिकेट प्रतियोगिता में रीवा टाइगर, सीधी लायंस, सतना वरियर, सिंगरोली किंग्स, शहडोल पल्टन, रॉयल रीवा, रीवा सुपर किंग सहित रीवा पैंथर की टीम शामिल होंगी। 10 से 13 जनवरी तक बीकेपीएल यानी बघेली कलाकार क्रिकेट प्रीमियर लीग मैच टीआरएस कॉलेज रीवा के एनसीसी ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। बतादें कि सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहे बघेली कलाकारों की इस प्रीमियर लीग में जिला प्रशासन और नगर निगम रीवा एवं टीआरएस कॉलेज प्रबंधन द्वारा सहयोग किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *