Bagheli Artists Premier League Season-2 inaugurated in Rewa: रीवा। बघेली भाषा और संस्कृति को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाला अनोखा आयोजन! सोशल मीडिया के बघेली स्टार्स अब क्रिकेट मैदान पर अपना जलवा बिखेर रहे हैं। बघेली कलाकार प्रीमियर लीग (BKPL) फेज-2 का भव्य शुभारंभ मंगलवार को रीवा के एनसीसी खेल मैदान में हुआ। यह टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट बघेली कलाकारों के लिए एक मंच बनकर उभरा है, जहां वे अपनी खेल प्रतिभा दिखा रहे हैं।
इस लीग में रीवा, सतना, सीधी और शाहडोल सहित आसपास के क्षेत्रों से बघेली भाषा में लोकप्रिय सोशल मीडिया कलाकारों की कुल 7 टीमें हिस्सा ले रही हैं। उद्घाटन मैच रीवा पैंथर्स और रीवा रॉयल्स के बीच खेला गया, जिसमें रीवा पैंथर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। अन्य टीमों में सिडही लायंस जैसी टीमें भी शामिल हैं, जो उत्साह का केंद्र बनी हुई हैं।
आयोजक दीपक पटेल ने बताया, “इस लीग का मुख्य उद्देश्य बघेली भाषा में काम करने वाले कलाकारों को एकजुट करना और उनकी संस्कृति को बढ़ावा देना है। क्रिकेट को माध्यम बनाकर हम कलाकारों में एकता और जोश भर रहे हैं।” प्रतियोगिता 6 से 11 जनवरी तक चलेगी, जिसमें पहले लीग मैच, फिर सेमीफाइनल और फाइनल होंगे।कलाकारों में इस आयोजन को लेकर जबरदस्त उत्साह है।
सोशल मीडिया पर बघेली कंटेंट से लाखों फैंस बनाने वाले ये स्टार्स अब मैदान पर बल्ले और गेंद से कमाल दिखा रहे हैं। दर्शकों का हुजूम और कलाकारों का जोश इस आयोजन को यादगार बना रहा है।यह अनोखा प्रयास बघेली भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए मिसाल कायम कर रहा है। BKPL सीजन-2 विंध्य क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का शानदार माध्यम बन गया है!
