Site icon SHABD SANCHI

MP: बागेश्वर धाम में नहीं होगी VIP और VVIP भेंट, धीरेंद्र शास्त्री ने लिया फैसला

MP News in Hindi

MP News in Hindi

Bageshwar Dham VIP VVIP Meeting Ban: बागेश्वर धाम गढ़ा में नवरात्रि साधना के समापन पर गुरु संन्यासी बाबा की आज्ञा से धीरेंद्र शास्त्री ने VIP और VVIP सिफारिशकर्ताओं से मुलाकात बंद करने का फैसला लिया है।

Bageshwar Dham VIP VVIP Meeting Ban: बागेश्वर धाम, गढ़ा में नवरात्रि की नौ दिवसीय साधना के समापन पर एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। बागेश्वर महाराज पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने घोषणा की कि उनके गुरु सन्यासी बाबा के आदेशानुसार अब बागेश्वर धाम पर VIP और VVIP सिफारिशकर्ताओं से मुलाकात नहीं की जाएगी। महाराज केवल उन सच्चे भक्तों से मिलेंगे जो बिना किसी प्रोटोकॉल के धाम पर दर्शन और आशीर्वाद लेने आते हैं।

नवरात्रि साधना के उपरांत दशमी के दिन बागेश्वर महाराज ने बुंदेलखंड की गंगा कहलाने वाली केन नदी के तट पर व्रत का समापन किया। इस अवसर पर बनारस से आए आचार्यों ने वेद मंत्रों के साथ व्रत पूर्ण कराया। धाम पर आयोजित दिव्य दरबार में महाराज ने भक्तों के साथ अपने साधना अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि साधना के दौरान 11 लाख बार पंचमुखी हनुमान का नाम जपा गया और माता रानी की आराधना को बागेश्वर बालाजी के चरणों में समर्पित किया गया।

गुरु की आज्ञा पर नया नियम

धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि साधना के दौरान उनके गुरु सन्यासी बाबा ने आदेश दिया कि VIP और VVIP मुलाकातों के कारण गरीब, असहाय और दूर-दराज से आने वाले भक्तों की समस्याएँ अनसुनी रह जाती हैं। गुरु की आज्ञा है कि अब बागेश्वर धाम पर सिफारिशी VIP और VVIP को प्राथमिकता नहीं दी जाएगी। यदि वे दर्शन के लिए आते हैं, तो उन्हें अलग समय दिया जाएगा, लेकिन प्राथमिकता हमेशा गरीब, असहाय, मरीज और सच्चे भक्तों को मिलेगी। महाराज ने कहा कि कुटिया में साधना के दौरान उन्होंने प्रण लिया कि गुरु की आज्ञा का अब कभी उल्लंघन नहीं होगा।

नए नियमों के तहत भक्तों से मुलाकात

बागेश्वर महाराज ने स्पष्ट किया कि अब पहले की तरह दिव्य दरबार में बागेश्वर बालाजी की आज्ञा से भक्तों की अर्जियाँ सुनी जाएंगी और पर्चे बनाए जाएंगे। साथ ही, प्रत्येक गुरुवार को मंदिर प्रांगण से सिद्ध अभिमंत्रित भभूति का वितरण किया जाएगा। शाम को मरीजों के दर्शन के समय भी भक्तों को यह भभूति प्रदान की जाएगी। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि यह व्यवस्था निरंतर जारी रहेगी, ताकि सच्चे भक्तों को बागेश्वर बालाजी का आशीर्वाद प्राप्त हो सके।

Exit mobile version