Bade Miyan Chote Miyan Teaser Review: नाम पर मत जाओ, फिल्म तगड़ी होने वाली है

Bade Miyan Chote Miyan 2024 In Hindi: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की मच अवेटेड फिल्म बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan) के टीजर की एंट्री फाइनली हो चुकी है. फिल्म के टीज़र को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है. साथ ही फिल्म को लेकर उनकी बेसब्री भी अब दोगुनी बड़ गई है. इस अपकमिंग फिल्म में ये दोनों बॉलीवुड एक्टर्स पहली बार नज़र आएंगे। वहीं, फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) ने किया है.

ऐसे में फिल्म का इंतज़ार कर रहे दर्शकों को फिल्म के टीज़र का रिव्यु देंगे जिससे आपको फिल्म की कहानी लगभग समझ आ जाएगी। इसके अलावा ये भी बता दें कि ये अपकमिंग फिल्म साल 2024 में ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी. 

कैसा है बड़े मियां छोटे मियां का टीज़र?

Bade Miyan Chote Miyan Teaser Review In Hindi: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के टीजर मालूम पड़ता है कि ये फिल्म एक पेट्रियोटिक फिल्म है. इसके टीज़र की स्टार्टिंग में एक आदमी संस्कृत में एक श्लोक कहता है जिसका मतलब समझते हुए वह कहता है कि ‘प्रलय आने वाला है, एक ऐसा प्रलय जो भूत, वर्तमान, और भविष्य को बदल देगा, एक ऐसा प्रलय, जो अच्छाई और बुराई की जंग को हमेशा के लिए खत्म कर देगा. हिंदुस्तान खत्म हो जाएगा। हु विल स्टॉप मी.’

इसके बाद कुछ आर्मी ऑफिसर्स दिखाई पड़ते है और उसके बाद फिल्म के लीड एक्टर्स की एंट्री होती है. जिसमें टाइगर कहते हैं कि ‘दिल से सोल्जर्स हैं, दिमाग से शैतान हैं हम.’ वहीं, अक्षय कहते हैं ‘बच के रहना हमसे हिंदुस्तान हैं हम.’ इसके बाद दोनों एक्टर्स दुश्मनों से जंग लड़ते हैं और उनकी बैंड बजाते हैं. टीज़र से एक बात तो कन्फर्म है कि इसमें फुल ऑन एक्शन-ड्रामा देखने को मिलने वाला है.

बड़े मियां छोटे मियां में कौन-कौन है?

Bade Miyan Chote Miyan Star Cast: फिल्म के स्टार कास्ट की बात की जाए तो इस फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन भी नजर आएंगे। पृथ्वीराज सुकुमारन विलेन (Bade Miyan Chote Miyan Villain) का किरदार निभाने वालें हैं. वहीं, फिल्म के निर्माता जैकी भगनानी और वासु भगनानी, हिमांशु किशन मेहता, अली अब्बास जफर और दीपशिखा देशमुख हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *