‘बड़े मियां छोटे मियां’ का टाइटल ट्रैक आउट! अक्षय-टाइगर की जबरदस्त केमिस्ट्री

Bade Miyan Chhote Miyan Title Song Teaser Out: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म बड़े मियां छोटे मियां का टीज़र हाल ही में रिलीज़ हुआ था. जिसके बाद दर्शकों की एक्ससाइटमेंट काफी बढ़ गई है. फिल्म के टीज़र को देख मालूम पड़ता है कि फिल्म में दोनों एक्टर्स सोल्जर का किरदार निभाने वाले हैं. जिसके बाद अब मेकर्स ने फिल्म के टाइटल सॉन्ग (Bade Miyan Chhote Miyan Title Track Teaser Release) के टीज़र को 18 फरवरी 2024 जारी कर दिया है. इस टीज़र में दर्शक अक्षय और टाइगर की जबरदस्त जोड़ी को देख सकते हैं.

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने गाने का टीजर शेयर करते हुए लिखा कि, ‘बड़े धमाके के एक दिन पहले, एक छोटा सा टीजर। बड़े मियां छोटे मियां का टाइटल ट्रैक कल रिलीज हो रहा है। अक्षय और टाइगर पर्दे पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं।’ दरअसल, फिल्म के 16 सेकेंड के टाइटल सॉन्ग के इस टीजर वीडियो में अक्षय और टाइगर फाडू डांस मूव्स करते नज़र आ रहें हैं। डांस मूव्स के साथ-साथ अक्षय और टाइगर टीजर में अपनी बॉडी को फ्लेक्स करते दिखाई दे रहे हैं. दोनों एक्टर्स का ओवरऑल लुक केहर मचा रहा है.

Bade Miyan Chote Miyan Teaser Review In Hindi: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के टीजर मालूम पड़ता है कि ये फिल्म एक पेट्रियोटिक फिल्म है. इसके टीज़र की स्टार्टिंग में एक आदमी संस्कृत में एक श्लोक कहता है जिसका मतलब समझते हुए वह कहता है कि ‘प्रलय आने वाला है, एक ऐसा प्रलय जो भूत, वर्तमान, और भविष्य को बदल देगा, एक ऐसा प्रलय, जो अच्छाई और बुराई की जंग को हमेशा के लिए खत्म कर देगा. हिंदुस्तान खत्म हो जाएगा। हु विल स्टॉप मी.’

Also Read: https://shabdsanchi.com/bade-miyan-chote-miyan-teaser-review/

इसके बाद कुछ आर्मी ऑफिसर्स दिखाई पड़ते है और उसके बाद फिल्म के लीड एक्टर्स की एंट्री होती है. जिसमें टाइगर कहते हैं कि ‘दिल से सोल्जर्स हैं, दिमाग से शैतान हैं हम.’ वहीं, अक्षय कहते हैं ‘बच के रहना हमसे हिंदुस्तान हैं हम.’ इसके बाद दोनों एक्टर्स दुश्मनों से जंग लड़ते हैं और उनकी बैंड बजाते हैं. टीज़र से एक बात तो कन्फर्म है कि इसमें फुल ऑन एक्शन-ड्रामा देखने को मिलने वाला है.

बड़े मियां छोटे मियां में कौन-कौन है?

Bade Miyan Chote Miyan Star Cast: फिल्म के स्टार कास्ट की बात की जाए तो इस फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन भी नजर आएंगे। पृथ्वीराज सुकुमारन विलेन (Bade Miyan Chote Miyan Villain) का किरदार निभाने वालें हैं. वहीं, फिल्म के निर्माता जैकी भगनानी और वासु भगनानी, हिमांशु किशन मेहता, अली अब्बास जफर और दीपशिखा देशमुख हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *