Site icon SHABD SANCHI

Badaun UP : बदायूं में भीड़ की हिंसा का शिकार हुआ परिवार, रोते बिलखते रहे बच्चे

Badaun UP : उत्तर प्रदेश के जिले बदायूं से एक वीडियो वायरल तेजी से वायरल हो रहा है । जिसमे कार के बाहर कुछ लोग हैं, जो कार के अंदर मौजूद लोगों पर हमला कर रहे हैं। कार में एक बच्चा भी है जो रो रहा है। लेकिन हमलावरों को इसकी परवाह नहीं है।

उन्होंने हमला क्यों किया?

मीडिया सूत्रों की माने तो 19 अगस्त को एक परिवार रक्ष्बंधन का त्योहार के बाद बिसौली से बदायूं लौट रहा था। रस्ते में ओवर टेकिंग को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। कहा सुनी कब हाथापाई में तब्दील हो गयी पता ही नहीं चला । जिसके बाद आरोपियों ने परिवार की कार की फील्डिंग लगाकर कार को घेर लिया और लाठी डाँडो से दरिंदगी की हद पार कर दी ।

Read Also : http://UP Police Constable Exam: डीजीपी प्रशांत कुमार ने क‍िया परीक्षा केंद्रों का न‍िरीक्षण, बोले अफवाह फैलाने वाले जायेंगे जेल

सोशल मीडिया पर सामने आए घटना के वीडियो यह साफ़ तौर पर दिखाई दे रहा है कि कार को कुछ लोगों ने घेर रखा है। उनमें से एक व्यक्ति कार पर लाठी डंडों से हमला कर रहा है। कार के अंदर डरे हुए बच्चे रो रहे हैं। इसके बावजूद आरोपी अपनी हैवानियत दिखने से नहीं चुक रहा । मौका पाकर पीड़ित कार लेकर भाग जाता है ।

मीडिया सूत्रों की मानें तो पुलिस से शिकायत करने के बावजूद कोई कार्यवाही संज्ञान में नहीं लायी गयी । इसके बाद पीड़ित परिवार ने हताश होकर फेसबुक पर वीडियो पोस्ट कर दिया। साथ ही अपनी आपबीती भी बताई। पोस्ट के बाद पुलिस हरकत में आई और तत्काल जांच शुरू कर दी गई।

बदायूं पुलिस ने घटना की जानकारी दी।

जांच में पता चला कि 19 तारीख को कार सवार दो गुटों में ओवरटेकिंग को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के बाद एक गुट ने अपने साथियों को बुलाकर कार सवार परिवार का पीछा किया और उन पर हमला कर दिया। सिविल लाइंस थाने में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version