सीधी। एमपी के सीधी जिले के बहरी थाना अंतर्गत महौरिया गांव में एक युवक का पेड़ में लटकता शव मिलने से क्षेत्र में खलबली मच गई। सूचना पर पहुची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। युवक की पहचान सरसा गांव निवासी 25 वर्षीय अरविंद तिवारी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि युवक पेशे से जेसीबी चालक था और वह घर से बैग आदि लेकर निकला था। उसका शव महौरिया गांव में मिलने से परिजन अब हत्या का आरोप लगा रहे है।
प्रेम-प्रसंग का मामला
यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। मृतक अरविंद तिवारी की बहन एवं अन्य परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया है कि उसके भाई को एक लड़की ने फोन करके बुलाया था। जिस तरह से वह बैग लेकर घर से निकला था उससे उन्हे अंदेशा है कि लड़की और उसका भाई गांव से भाग कर जाने की तैयारी किए हुए थें। उन्होने आरोप लगाए है कि लड़की के घर वालों ने अरविंद की हत्या किए है और शव को रस्सी से लटका कर सुसाइड का केस बनाए है।
मोबाईल पर मिले चैट
पुलिस अब आत्महत्या एवं हत्या मामले को लेकर जांच कर रही है। बहरी पुलिस के मुताबिक मृतक युवक का मोबाईल आदि भी चेक करवाया जा रहा है। जिसमें कुछ तथ्य सामने आए है। शव का पीएम करवाया जा रहा है। पीएम रिर्पोट एवं जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी है, बहरहाल इस प्रेम प्रसंग का जिस तरह से बुरा अंत सामने आ रहा है, उसकों लेकर अब ग्रामीण तरह-तरह से चर्चा कर रहे है। पुलिस की जांच के बाद पूरा मामला सामने आ पाएगा।