Site icon SHABD SANCHI

Bachi Hui Chai Patti ke Upay: बची हुई चाय पत्ती से पाएं चमचमाती स्किन और लहराते घने बाल

Bachi Hui Chai Patti ke Upay

Bachi Hui Chai Patti ke Upay

Bachi Hui Chai Patti ke Upay: आमतौर पर हम सब की सुबह एक गरमा गरम प्याली चाय से होती है। चाय हमें न केवल ताजगी देती है बल्कि पूरे दिन का मूड भी बना देती है। परंतु क्या आप जानते हैं कि चाय बनाने के बाद बची हुई चाय पत्ती भी हमारे लिए बहुत ज्यादा उपयोगी होती है। जी हां बची हुई चाय पत्ती को हम सब फालतू समझ कर फेंक देते हैं परंतु इनमें भी भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन और अन्य पोषक गुण मौजूद होते हैं जो त्वचा और बालों के लिए बेहद उपयोगी होते हैं।

Bachi Hui Chai Patti ke Upay

जी हां, इस्तेमाल की गई चाय पत्ती आपकी त्वचा और बालों के लिए काफी लाभकारी होती है। यदि आप भी चाहते हैं चमकदार त्वचा और लंबे, काले, घने बाल तो अगली बार से इस्तेमाल की गई चाय पत्ती को फेंके नहीं बल्कि इनके नेचुरल ब्यूटी सीक्रेट जाने और इनका इस्तेमाल कर अपनी त्वचा और बालों को भी सुंदर और चमकदार बनाएं। आईए जानते हैं इस्तेमाल की गई चाय पत्ती के नेचुरल ब्यूटी सेक्रेट्स।

त्वचा के लिए चाय पत्ती का उपयोग

स्किन स्क्रब: बची हुई चाय पत्ती से आप अपने त्वचा के लिए स्किन स्क्रब बना सकते हैं। आपको बस थोड़ी सी चाय पत्ती लेनी होगी इसमें शहद या दही मिलाकर पेस्ट बनाना होगा फिर से अपने हाथ पैर और मुंह पर अच्छी तरह से रगड़ना होगा। इसका इस्तेमाल डेड स्किन को हटाता है पोर्स को साफ करता है और त्वचा को सुंदर बनाता है।

डार्क सर्कल के लिए: इस्तेमाल की गई चाय पत्ती को पोटली में डालकर फ्रिज में कुछ देर के लिए रखें इसके बाद इसे अपनी आंखों पर 10 -15 मिनट तक लगाएं इससे आंखों की थकान, सूजन और काले घेरे धीरे धीरे कम हो जाते हैं।

पिंपल्स और दाग धब्बों के लिए: बची हुई चाय पत्ती को उबालकर इस पानी से रोजाना अपना चेहरा धोएं। इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण पिंपल्स को कम करते हैं और दाग हल्का करने में आपकी मदद करते हैं।

और पढ़ें: Chamomile Tea Benefits: तनाव, अनिद्रा और मानसिक सेहत का प्राकृतिक समाधान

बालों के लिए चाय पत्ती का उपयोग

नेचुरल हेयर रिंस: बची हुई चाय पत्ती को अच्छी तरह से पानी में उबालें फिर इस पानी को ठंडा करें और शैंपू के बाद इस पानी से अपने बाल धोए जिससे नेचुरल शाइन आती है।

डैंड्रफ के लिए: चाय पत्ती का पानी सिर की त्वचा पर लगायें और इसे 5 से 7 मिनट तक लगा रहने दे और अच्छी तरह से धो दें इससे डेंड्रफ और खुजली कम हो जाते हैं।

हेयर कलर को गहरा करने में : बची हुई चाय पत्ती को पुनः पानी में डालें और इसे अच्छी तरह उबालें इसके बाद इस पानी को मेहंदी या हेयर कलर में डालें जो आपके बालों को और गहरा कलर देता है

Exit mobile version