Site icon SHABD SANCHI

सलमान खान की Babbar Sher को लेकर कन्फ्यूजन है? यहां क्लियर हो जाएगा

Babbar Sher Film in Hindi: टाइगर 3 में बवाल मचाने के बाद सलमान खान इस वक्त अपने अपकमिंग फिल्म ‘द बुल’ (Salman Khan The Bull) के शूटिंग में बिजी हैं. ऐसे में इनके नेक्स्ट प्रोजेक्ट (Salman Khan Upcoming Movies 2024) के बारे में काफी चर्चा हो रही है, जिसका नाम ‘बब्बर शेर’ है. जिसका निर्देशन (Babbar Sher Director) कबीर खान (Kabir Khan) करने वाले हैं. इस अपकमिंग फिल्म के बारे में जानने के बाद फैंस में इसके बारे में और जानने को लेकर अलग क्रेज़ चढ़ा हुआ है.

फिल्म बजरंगी भाईजान के ब्लॉकबस्टर होने के बाद से ही दर्शक कबीर-सलमान की जोड़ी को काफी पसंद करते हैं और उम्मीद लगाए हुए हैं कि इनकी नेक्स्ट फिल्म भी उतनी ही ब्लॉकबस्टर होगी। अगर आप भी फिल्म के बारे में और जानना चाहते हैं तो चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.

क्या है बब्बर शेर की कहानी?

Babbar Sher Story: मीडिया रिपोर्ट्स की बात करें तो ऐसा बताया जा रहा है कि फिल्म बब्बर शेर की कहानी सलमान खान को ध्यान में रख कर बनाया जा रहा है, क्यूंकि फिल्म का टाइटल बब्बर शेर सलमान खान की पर्सनालिटी से ज्यादा मैच करता है. कहानी के बारे में मेकर्स ने ज्यादा कुछ तो नहीं बताया है लेकिन एक बात तो कन्फर्म है कि फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है.

Also Read: https://shabdsanchi.com/salaar-part-two-release-date/

बब्बर शेर में सलमान खान हैं या नहीं?

Salman Khan Role in Babbar Sher: अभी फिल्म के लिए सलमान खान के साथ बात चल रही यानि अभी ये कन्फर्म नहीं है कि वह इस फिल्म में काम करेंगे या नहीं करेंगे। अगर सलमान खान मान जाते हैं तो कबीर खान और सलमान खान की ये चौथी फिल्म (Salman Khan-Kabir Khan Upcoming Film) साथ में होगी।

बब्बर शेर कबीर खान का ड्रीम प्रोजेक्ट है

Babbar Sher Release Date: ऐसा बताया जा रहा है कि ये अपकमिंग फिल्म कबीर खान का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसलिए इस फिल्म के लिए कबीर खान कोई लापरवाही मोल नहीं ले सकते। साथ ही फिल्म के बारे में जानने के बाद फैंस में इस फिल्म के लिए अलग क्रेज देखने को मिल रहा है. साथ ही वह गूगल बाबा से कई तरह के सवाल भी कर रहें हैं कि आखिर कब रिलीज़ होगी सलमान खान की बब्बर शेर, Babbar Sher Release Date, When will Film Babbar Sher Release? इन सवालों का मेकर्स के पास तो कोई जवाब नहीं है लेकिन कयास लगाए जा रहें हैं कि फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू हो जाएगी।

Exit mobile version