Baba Vanga’s prediction 2025: नए साल की शुरुआत और बीते साल की विदाई के सेलिब्रेशन के लिए भले ही कई लोगों में एक्साइटमेंट हो न हो मगर बाबा वेंगा (Baba Vanga) की भविष्यवाणी सुनने में हर किसी को इंटरेस्ट रहता है. बाबा वेंगा वो मशहूर भविष्य वक्ता, जिनकी मौत हुए 28 साल गुजर गए मगर जब भी नया साल आता है तो उनके नाम का जिक्र होता ही होता है. बाबा वेंगा ने मरने से पहले साल 5079 तक की भविष्यवाणी की है और इसके बाद उनके प्रिडिक्शन न करने की वजह ये मानी जाती है कि साल 5079 के बाद दुनिया का अंत हो जाएगा। एक हैरान करने वाली जानकारी ये है कि बाबा वेंगा (Baba Vanga Ki 2025 Ki Bhavishyawani) ने इस अंत की शुरुआत 2025 से होना बताया है.
2025 के लिए बाबा वेंगा की भविष्यवाणी
आइये आज हम जानते हैं कि बाबा वेंगा ने साल 2025 को लेकर क्या – क्या भविष्यवाणियां की हैं. बाबा वंगा ने साल 2025 के लिए कुछ बेहद चौंकाने वाली भविष्यवाणियां की हैं, इन भविष्यवाणियों के अनुसार, 2025 में यूरोप में एक बड़ा युद्ध होगा जो महाद्वीप की आबादी को बुरी तरह प्रभावित करेगा, देखा जाए तो यूरोप में हालात सही नहीं चल रहे हैं यहां पिछले कुछ सालों से आप्रवासियों का उग्र प्रदर्शन चल रहा है और यूरोपीय देशों के मूल नागरिक इसे अपने देश के लिए सही नहीं मान रहे हैं.
2025 अंत की शुरुआत
बाबा वेंगा ने कहा था कि साल 2025 से दुनिया के अंत की शुरुआत होगी, प्राकृतिक आपदाओं के साथ साथ देशों के बीच छिड़े विनाशकारी युद्ध इस अंत की शुरुआत करेंगे। और इस विनाश की शुरुआत यूरोप से होगी।
भूकंप और तबाही
बाबा वेंगा ने 2025 के लिए कहा है कि पश्चिमी देशों में मौजूद सोए हुए ज्वालामुखी में विस्फोट होंगे, अमेरिका को भारी बाढ़ और शक्तिशाली भूकंप जैसी आपदाओं का सामना करना पड़ेगा।
कैंसर वैक्सीन
बाबा वेंगा ने 2025 के लिए एक अच्छी भविष्यवाणी भी की है, उनका मानना था कि 2025 में इंसान कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का इलाज खोज लेगा। देखा जाए तो रूस ने ये कारनामा करने का दावा किया भी है और 2025 में सभी रूसियों को एंटी कैंसर वैक्सीन लगाई जाएगी।
शुक्र ग्रह की खोज
बाबा वेंगा ने ये भी कहा है कि 2028 तक इंसान ऊर्जा के लिए शुक्र ग्रह की खोज शुरू करेंगे और इसकी शुरआत 2025 से होगी, उन्होंने 2033 से समुद्री ग्लेशियर के पिघलने से भयानक बाढ़ आने का भी ख़तरा जताया था, उनका दावा था कि साल 3797 तक मानवता खतरे में होगी और साल 5079 तक इस दुनिया का अंत हो जाएगा।
क्या बाबा वेंगा की भविष्यवाणी सच साबित होती हैं
अब सवाल ये उठता है कि क्या बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां सच भी साबित होती हैं या ये सिर्फ लोगों को डराने के लिए लिखी गई हैं। देखा जाए तो उनकी कई भविष्यवाणियां सच साबित हुई हैं. जैसे द्वितीय विश्वयुद्ध के खत्म होने की तरीक, सोवियत संघ का पतन, अमेरिका में हुआ 9 / 11 अटैक, 2004 में आई सुनामी और इसके अलावा भी बहुत कुछ. मगर अक्सर उन घटनाओं को ही ज्यादा प्रचारित किया जाता है जहां बाबा वेंगा की भविष्यवाणी सच होती हुई प्रतीत होती है, जबकि अन्य घटनाओं को नजरअंदाज कर दिया जाता है। देखा जाए तो बाबा वंगा की भविष्यवाणियां एक रोचक विषय हैं, लेकिन हमें उन्हें वैज्ञानिक तथ्यों के आधार पर नहीं लेना चाहिए। भविष्य में क्या होगा, यह केवल समय ही बताएगा। वैसे नए साल अच्छा ही गुजरे इसके लिए हमारी तरफ से आपको शुभकामनाएं हैं, अगर आपको ये वीडियो पसंद आया है तो लाइक और कमेंट जरूर करें और ऐसे ही कंटेंट्स के लिए हमारे चैनल को सब्स्क्राइब जरूर करें धन्यवाद