Site icon SHABD SANCHI

Baba Siddique Shot Dead: बाबा सिद्दीकी की बुलेट प्रूफ कार पर हुआ हमला, गोलियों ने सीना किया छल्ली।

Baba Siddique Shot Dead : एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई। लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि उनके सीने में तीन गोलियां लगी हैं। उन्हें रात करीब साढ़े नौ बजे अस्पताल लाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। मुंबई पुलिस ने हत्या के मामले में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है और वारदात में इस्तेमाल की गई 9.9 एमएम की पिस्तौल भी बरामद कर ली है। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने बाबा सिद्दीकी की हत्या करने के लिए छह राउंड फायरिंग की। तीन गोलियां उनके सीने में लगीं। उनकी कार बुलेटप्रूफ होने के बावजूद शीशे को भेदती हुई निकल गईं।

दो पिस्तौल से छह राउंड फायर किए गए। Baba Siddique Shot Dead

एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी को शनिवार रात मुंबई के खेतवाड़ी जंक्शन इलाके में उस समय गोली मार दी गई, जब इलाका अंधेरा था। स्ट्रीट लाइटें बंद थीं और आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा भी नहीं था। पुलिस की ओर से दी गई शुरुआती जानकारी के मुताबिक उन पर दो पिस्तौल से कुल छह राउंड फायर किए गए। पुलिस के मुताबिक तीन गोलियां बाबा सिद्दीकी के सीने में लगीं, जबकि एक गोली कार में उनके साथ मौजूद शख्स के पैर में लगी। बाबा सिद्दीकी की कार बुलेटप्रूफ होने के बावजूद गोली शीशे को भेदती हुई अंदर जा घुसी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हमलावरों के पास आधुनिक पिस्तौल रही होगी।

हत्या में इस्तेमाल की गई एडवांस पिस्तौल, सीने पर लगी गोली

पुलिस जांच में पता चला है कि बाबा सिद्दीकी को काफी नजदीक से गोली मारी गई। तीनों हमलावरों ने अपने चेहरे रूमाल से ढके हुए थे। गोली मारने के बाद वे भागने लगे। तभी भीड़ ने उनमें से दो को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस की फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने मौके से एक पिस्तौल और कारतूस के खोखे बरामद किए हैं। मौके से मिली पिस्तौल में 9.9 MM की डिटैचेबल मैगजीन बताई जा रही है। इसमें 13 राउंड हैं। यह पिस्तौल काफी एडवांस बताई जा रही है।

विजयदशमी का फायदा उठाया Baba Siddique Shot Dead

पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह घटना उस वक्त हुई जब बाबा सिद्दीकी अपने बेटे जीशान के ऑफिस से निकल रहे थे। चूंकि शनिवार को विजयदशमी थी। उस इलाके से देवी के जुलूस निकल रहे थे। इसलिए इलाके में म्यूजिक सिस्टम और पटाखों की आवाज गूंज रही थी। पता चला है कि हमलावरों ने इसका फायदा उठाकर बाबा सिद्दीकी पर गोलियां चलाईं। घटना के बाद बाबा सिद्दीकी के समर्थक लीलावती अस्पताल के बाहर जमा हो गए।

कुछ दिन पहले मिली थी धमकी के बाद वाई प्लस सुरक्षा मुहैया कराई गई थी

फिलहाल मुंबई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस की कई टीमें मामले की जांच कर रही हैं। सूत्रों ने आगे बताया कि बाबा सिद्दीकी को एक पखवाड़े पहले जान से मारने की धमकी मिली थी। इसके बाद पुलिस ने उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई। इसके तहत बाबा सिद्दीकी के साथ एक पुलिस कांस्टेबल तैनात किया गया। बाबा सिद्दीकी पर हमले के बाद उत्तर पश्चिम मुंबई के खेतवाड़ी जंक्शन इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने उस जगह पर बैरिकेडिंग कर दी है, जहां बाबा सिद्दीकी पर गोलियां चलाई गई थीं।

Exit mobile version