Site icon SHABD SANCHI

BABA Siddique Shot Dead: NCP नेता बाबा सिद्दीकी पर कैसे हुआ हमला?

BABA Siddique Shot Dead: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार को मुंबई  के बांद्रा ईस्ट में गोलीमार कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने सिद्दीकी पर हमला करने वाले शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है।

यह भी पढ़े :Haryana Election 2024 : सुनीता केजरीवाल ने संभाली पति की जिम्मेदारी, हरियाणा में लॉन्च की 5 गारंटी

Baba Siddique News: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी अजीत गुट के बड़े नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार (12 अक्तूबर) देर रात मुंबई  के बांद्रा ईस्ट में गोलीमार कर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार उनके पेट और सीने में 2-3 गोलियां लगी है। वो अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर गए हुए थे. उसी वक्त उन पर अचानक गोलीबारी हो गई. पुलिस ने बाबा सिद्दीकी पर हमला करने वाले शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया है. 

गौरतलब है कि बाबा सिद्धकी और जीशान सिद्धकी रात 9 बजे तक खेरवाड़ी स्थित अपने कार्यालय में थे. इसके बाद करीब 9:30 बजे दोनों एक साथ घर जाने वाले थे, लेकिन अचानक जीशान सिद्दीकी को फोन आया और वो पहले खेरवाड़ी जाने के लिए ऑफिस से निकल गए।

कैसे हुआ हमला ?

आपको बता दे कि जीशान सिद्दीकी के निकलने के ठीक पांच मिनट बाद बाबा सिद्दीकी हमेशा की तरह अपने कार्यकर्ताओं से मिलते हुए बाहर निकले. कहा जा रहा है कि बाबा सिद्दकी की कार ऑफिस से 100 मीटर की दूरी पर खड़ी थी. इस दौरान लोगों से मिलते समय बाबा सिद्दकी के कार पास अचानक बम फटने की आवाज आई.

ऐसे में कार्यकर्ताओं ने पहले सोचा कि  पटाखे चल रहे हैं, लेकिन आसपास कोई दुर्गामाता उत्सव न होने के कारण शक हुआ. तभी बम के फटने से काफी धुआं निकला और गोलियों की तेज आवाज सुनाई दी. इसके बाद जैसे ही कार्यकर्ता कार के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि तीन लोग भाग रहे थे और बाबा सिद्धकी खून से लथपथ थे. तभी पास के एक कार्यकर्ता ने तुरंत बाबा सिद्धकी को लीलावती अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, बाबा सिद्दिकी पर हुई फायरिंग में 9.9 MM की पिस्टल का इस्तेमाल हुआ और पुलिस ने पिस्टल को भी जब्त कर लिया है. बाबा सिद्दीकी के साथ मौजूद एक और व्यक्ति को गोली लगी है जो लीलावती अस्पताल में भर्ती है. 

कांग्रेस से शुरू की राजनीति

आपको बता दे कि बाबा सिद्दीकी ने साल 1977 में कांग्रेस से राजनीति शुरू की थी। पहले वह कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई से जुड़े। बाद में यूथ कांग्रेस से जुड़ गए। साल 1992 में वह मुंबई महानगरपालिका के पहली बार काउंसलर चुने गए। 1999 में वह पली बार बांद्रा वेस्ट निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के एमएलए बने थे। इसके बाद 2004 और 2009 में भी इसी सीट से चुने गए थे। वह महाराष्ट्र सरकार में मंत्री भी रहे।

परिवार में कौन कौन

गौरतलब है कि बाबा सिद्दीकी की शादी शेहजीन सिद्दीकी (Baba Siddique Wife) से हुई थी। उनके दो बच्चे हैं। एक बेटी अर्शिया सिद्दीकी और एक पुत्र जीशान सिद्दीकी।

बाबा सिद्दीकी का नेट वर्थ

आपको बता दे कि चुनाव आयोग को सौंपे गए हलफनामे के अनुसार  बाबा सिद्दीकी की 76 करोड़ रुपये की संपत्ति है। हालांकि, उनकी वास्तविक संपत्ति के बारे में सटीक जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है।

लेकिन साल 2018 में इनफोर्समेंट डायरेक्ट या ईडी ने सिद्दीकी से जुड़ी 462 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी। ईडी ने मुंबई में सिद्दीकी और पिरामिड डेवलपर्स से लगभग 462 करोड़ रुपये के 33 फ्लैट जब्त किए थे। बांद्रा में झुग्गी पुनर्वास योजना में गड़बड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग जैसी गतिविधियों को लेकर यह कार्रवाई की गई थी।

बॉलीबुड सितारों से था गहरा नाता

बाबा सिद्दीकी लगातार उस जगह से विधायक बने थे जहाँ बॉलीबुड सितारों का आवास रहता है। आपको बता दे कि यह भी एक बड़ा कारण है कि उनकी फिल्मी दुनिया से ज्यादा बनती थी। उनकी इफ्तार पार्टी की चर्चा चारों ओर होती थी और इस पार्टी में सलमान खान जैसे बड़े – बड़े सितारे शिरकत करते थे।

यह भी देखें :https://youtu.be/WrAmqLMAEmg?si=mt91T3xEvx9pZexH

Exit mobile version