Shabd Sanchi Special Show ‘Maati’ | बाबा साहेब की पूजा

Baba Saheb Ki Pujai

Baba Saheb Ki Pujai | आपने अक्सर अपने करीबियों, रिश्तेदारों और गांव के लोगों से कभी न कभी कहीं न कहीं ये कहते जरूर सुना होगा कि उनके घर में आस-पड़ोस में या गांव में कुल देवी या देवता की पूजा की जाती है। लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है या फिर जानने की कोशिश की है कि ये कुलदेवता कौन हैं। इनका क्या नाम है, ये कैसे दिखते हैं, इनकी पूजा क्यों होती है और कैसे होती है। ये कुल देवी-देवता इन्हे मानने वालों के लिए क्या मायने रखते हैं।

कुलदेवता को पूजने की यह परंपरा सिर्फ भारत और नेपाल के कस्बाई इलाकों तक सीमित नहीं है। बल्कि दुनिया के कई देशों में ऐसी परम्पराएं हैं। दक्षिण अफ्रीका, मैक्सिको और अमेजन नदी के किनारे बसे आदिवासी भी अपने कुलदेवताओं की पूजा करते हैं, और उनके नाराज न होने का भय भी रखते हैं। हालाँकि हर जगह कुलदेवताओं को मानने पूजने, उन्हें भोग लगाने के तौर-तरीके अलग-अलग हैं।

इन कुलदेवताओं को पूजने का अनोख तरीका विंध्य को भी अलग पहचान दिलाता है। यहां कुलदेवता को ‘बाबा साहब’ भी कहते हैं. लेकिन बाबा साहब और कुलदेवता में भी एक मामूली सा फर्क होता है। वैसे तो किसी के कुलदेवता भगवान हनुमान भी हो सकते हैं, श्री राम भी हो सकते हैं, विष्णु भी हो सकते हैं और भोलेनाथ भी हो सकते हैं। उसी तरह से बाबा साहब को ग्राम देवता या कुलदेवता के रूप में पूजा जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *