बाबा रामदेव सुप्रीम कोर्ट में पेश, भ्रामक विज्ञापन मामलें में माफी मागीं

Baba Ramdev)

भ्रामक विज्ञापन मामले में 2 अप्रैल को योग गुरु रामदेव और आचार्य बालकृष्ण सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए.

बाबा रामदेव (Baba Ramdev) और पतंजलि आयुर्वेद के एमडी आचार्य बालकृष्ण (Acharya Balkrishna) सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश हुए. अदालत (Supreme Court) के आदेश का उल्लंघन करने के लिए लिए बिना शर्त माफ़ी मांगी। बता दें कि कोर्ट ने भ्रामक विज्ञापन मामले में सुनवाई हो रही थी. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने रामदेव और बालकृष्ण पर नाराजगी भी जताई। साथ ही कहा कि अदालत के आदेश को कमतर नहीं आंकना चाहिए।

2 अप्रैल को भ्रामक विज्ञापन मामले में योग गुरु रामदेव सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए. सुप्रीम कोर्ट में भ्रामक विज्ञापन मामले में सुनवाई होनी थी . पतंजलि आयुर्वेद के खिलाफ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) ने याचिका दायर की थी. मामले में बाबा रामदेव व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए जारी किए गए समन के तहत सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे. साथ ही अदालत के आदेश का उल्लंघन करने के लिए बिना शर्त माफी मांगी. सुप्रीम कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 10 अप्रैल को होगी.

क्या है मामला?

सुप्रीम कोर्ट में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की याचिका सुनवाई चल रही थी, जो IMA ने दायर की थी. जिसमें पतंजलि के कोविड वैक्सीन और एलोपैथी का दुष्प्रचार करने की बात कही गई थी. इससे पहले भी सुप्रीम कोर्ट में बाबा रामदेव को बुलावा भेजा था.  27  फरवरी, 2024 को हुई सुनवाई में कोर्ट ने मधुमेह, बीपी, थायराइड, अस्थमा, ग्लूकोमा और गठिया जैसी बीमारियों से ‘स्थायी राहत, इलाज और उन्मूलन’ का दावा करने वाले पतंजलि के इश्तेहारों को भ्रामक बताया था. उनपर रोक भी लगा दी थी. 

रामदेव और पतंजलि आयुर्वेद के MD बालकृष्ण से तीन हफ्ते के अंदर जवाब भी मांगा था. लेकिन अदालत को रामदेव या पतंजलि की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला था.19 मार्च 2024 को सुप्रीम कोर्ट  ने मामले में अवमानना नोटिस जारी किया था. जिसमें योग गुरु रामदेव और आचार्य बालकृष्ण  को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया था.

नहीं माना गया कोर्ट का आदेश

आरोप ये भी हैं सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी पतंजलि ने विज्ञापन जारी किए थे. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो IMA ने दिसंबर 2023 और जनवरी 2024 में अखबारों में दिए गए विज्ञापनों को भी कोर्ट में पेश किया. साथ ही 22 नवंबर 2023 की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के बारे में भी बताया. जिसमें योग गुरु रामदेव और आचार्य बालकृष्ण शामिल थे. इन विज्ञापनों में पतंजलि के मधुमेह और अस्थमा ‘पूरी तरह से ठीक’ करने के दावों की बात भी कही जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *