Site icon SHABD SANCHI

आज रात 2.30 बजे खुलेगा बाबा महाकाल का पट, महाशिवरात्रि पर 44 घंटे तक लगातार देगे दर्शन

उज्जैन। एमपी के उज्जैन में बाबा महाकाल का दरवार महाशिवरात्रि पर सजा गया है और भक्तो के लिए महाकाल का पट मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात तकरीबन 2.30 बजे खोला जाएगा। जिसके बाद बाबा महाकाल का दर्शन पूजन भक्त लगातार 44 घंटे तक कर सकेगें। इस दौरान गर्भ ग्रह में लगातार भगवान महाकाल की महापूजा का अनुक्रम चलता रहेगा। ज्योतिर्लिंग की पूजन परंपरा के अनुसार, भगवान महाकाल की चार प्रहर की पूजा होगी।
बंद की गई शीघ्र दर्शन व्यवस्था
मंदिर प्रशासन ने भक्तों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। सामान्य, वीआईपी तथा वृद्ध व दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग द्वार से प्रवेश की व्यवस्था रहेगी, जबकि शीघ्र दर्शन व्यवस्था को इस दौरान बंद किया गया है। 250 रूपए की पर्ची पर शीघ्र दर्शन को महाशिवरात्रि पर्व पर स्थागित कर दिया गया है।
प्रशासन द्वारा भीड़ को देखते हुए अलग-अलग पार्किग बनाई गई है। यहां से भक्तों के लिए स्पेशल बस एवं ऑटों की सुविधा दी जा रही है। जिससे महालोक पहुचने वाले भक्तों को असुविधा न हो सकें।

Exit mobile version