बाबा बागेश्वर धाम की श्रद्धालुओं से अपील,कहा; घर पर ही मनाएं मेरा जन्मदिन ;

baba bageshwar dham

बागेश्वर धाम के पीठासीन पंडित बाबा बागेश्वर धाम ने हाथरस भगदड़ के बाद अपने श्रद्धालुओं से ये अपील की है की मेरा जन्म दिन आप सब घर पर ही रहकर मनाएं। आप को बता दें की 4 जुलाई को पंडित बाबा बागेश्वर धाम के जन्मदिन के उत्सव की बहुत व्यापक तैयारियााँ की गयी थीं, पर जन्मदिन के 2-3 दिन पहले से ही बागेश्वर धाम में अत्यंत भीड़ बढ़ गयी जिसको ले कर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने लोगों से घर पर रह कर उनका जन्मदिन मानाने और घर में ही रहकर हनुमान चालीसा का पाठ करने और पेड़ लगाने की अपील की।

पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि ;

”4 जुलाई को हमारे जीवन के आयु के 1 वर्ष काम हो जायेंगे, अद्भुत उत्सव की तैयारियााँ चल रही है और 1 तारीख़ से ही जनसमुदायों का मेला बहुत ज्यादा होने लगा है। पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने श्रद्धालुओं को कहा कि, अत्यधिक भीड़ होने के कारण बुज़ुर्गो को परेशानी न हो, तबियत न बिगड़े या धक्का मुक्की न हो इस लिए आप लोगों के सुरक्षा के भाव को देखते हुए मैं आप लोगों से निवेदन करना चाहता हूँ कि जो जहाँ हैं वहीं रहकर घर पर उत्सव मनाये, उस दिन सभी हनुमान चालीसा का पाठ करें, वृक्षारोपण करके हर्ष मनाएँ।”

21 जुलाई को गुरुपूर्णिमा दिवस पर आयोजित होगा व्यापक कार्यक्रम ;

पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने बताया की आगामी गुरु पूर्णिमा जो 21 जून को होगी जिसमे व्यापक उत्सव मानाने की योजनाबद्ध रूप से तैयारी की जाएगी। कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 40 एकड़ के मैदान में कार्क्रम का आयोजन होगा जिसमे सभी को बागेश्वर धाम के दर्शन होंगे, इसके लिए अच्छा आयोजन किया जायेगा इस लिए आप सब गुरुपूर्णिमा की तैयारी कर लो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *