बाहुबली की पत्नी को पति की हत्या का डर, पीएम से लगाई गुहार

shreekala reddi -

जौनपुर से बसपा उम्मीदवार श्रीकला रेड्डी को उनके पति धनंजय सिंह की हत्या का डर सता रहा है. उन्होंने कहा कि उनके पति और पूरे परिवार को जान का खतरा है. ऐसे में उन्होंने पीएम मोदी से सिंदूर और मंगलसूत्र की रक्षा के करने की गुहार लगाई है.

जौनपुर के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता धनंजय सिंह एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं. अब उनकी पत्नी का बड़ा बयान सामने आया है. जौनपुर से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं श्रीकला रेड्डी ने पीएम मोदी से अपने सिंदूर और मनलसूत्र की रक्षा करने करने की गुहार लगाई है. उनका कहना है कि पति और हमारे पूरे परिवार को जान का खतरा है. बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी बसपा प्रत्याशी श्रीकला रेड्डी ने प्रेस वार्ता करने के दौरान कहा कि मेरे पति और हमारे पूरे परिवार को जान का खतरा है. विपक्ष के लोगों पर आशंका व्यक्त करते हुए श्रीकला रेड्डी ने यह बात कही है. जौनपुर जिला जेल से बरेली जेल में शिफ्टिंग को लेकर धनंजय सिंह की पत्नी ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान पीएम मोदी से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि मेरे सिंदूर और मंगलसूत्र की रक्षा की जाए।

श्रीकला ने कहा कि उनके पति और पूरे परिवार को डर सता रहा है. जिस दिन से बसपा ने टिकट दिया है, उसी दिन से किसी न किसी मामले में लगातार पति को परेशान किया जा रहा है. जौनपुर जिला से बाहर भले ही उनके पति को कर दिया जाए, लेकिन उनके दिल से कभी दूर नहीं हो सकते हैं. हालांकि उनसे कई बार पूछा गया कि आपको किससे डर लगता है. वह इस बात को लगातार टालती रहीं।

बता दें कि 27 अप्रैल को धनंजय सिंह को जौनपुर जेल से बरेली शिफ्ट किया गया. इसके बाद खबर आई कि धनंजय सिंह को इलाहबाद हाईकोर्ट ने राहत दे दी है. लेकिन इलाहबाद हाईकोर्ट ने सात साल की सजा पर रोक लगाने से इनकार किया है. हालांकि कोर्ट ने धनंजय की जमानत याचिका मंजूर कर ली है. सजा पर रोक नहीं लगाने से धनंजय सिंह चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। कोर्ट ने क्रिमिनल अपील पर बहस पूरी होने के बाद 25 अप्रैल को फैसला सुरक्षित किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *