Baaghi4: बागी की चौथी सीरीज ने थिएटर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है और इस फिल्म के रिव्यूज भी बाहर आने लगे हैं। जैसा कि दर्शकों के रिव्यूज आ रहे हैं उससे एक बात तो साफ है दर्शकों को फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आ रही है।दर्शक इस फिल्म को सस्ता एनिमल ,सस्ता मार्को जैसे नाम से बुला रहे हैं।
फ़िल्म क्रिटिक्स ने भी फिल्म की बहुत कमियां गिनाई है, कुछ फिल्म क्रिटिक ने तो टाइगर से स्क्रिप्ट ध्यान से चुनने के लिए कहा है।
क्रिटिक्स ने दी टाइगर श्रॉफ को वार्निंग
क्रिटिक्स का कहना है कि अगर टाइगर श्रॉफ ऐसी फिल्मों में काम करते रहें तो उनका करियर बहुत ही जल्दी खत्म हो जाएगा।
दर्शकों ने फिल्म के स्क्रीनप्ले को बहुत ही खराब बताया है,साथ ही फिल्म की एडिटिंग को लेकर भी कई सारी खामियां गिनाईं हैं।
टाइगर श्रॉफ जिस एक्शन के लिए जाने जाते हैं उन एक्शन सेट पीस को भी टाइगर फिल्म में सही से परफॉर्म नहीं कर पाए हैं, बल्कि उनके एक्शन की जगह फिल्म में खून खराबे ने ले ली है। जिससे सींस बेहद बोझिल हो जाते हैं।संजय विलेन कम थके हुए इंसान ज्यादा लगे हैं। कहानी के नाम पर दर्शकों को 12 साल पुरानी साउथ इंडियन फिल्म की कहानी चिपका दी गई है ,जिसे वह यूट्यूब पर जाने कितने बार देख चुके होंगे।

टाइगर के फैंस हो सकते हैं खुश, हरनाज़ का जलवा दिखेगा
जहां आम दर्शकों को फिल्म बिल्कुल पसंद नहीं आ रही है , वहीं टाइगर के फैंस के लिए यह फिल्म एक ट्रीट जैसी हो सकती है।
फिल्म में उनके किरदार के आगे कोई किरदार नहीं टिकता है, उनकी जिम बॉडी भी कई जगह पर दिखाई गई है और उन्हें खूब सारा एक्शन करने को मिला है जो उनके टाइप का रहता है।
लेकिन फिल्म का सबसे मेन अट्रैक्शन पॉइंट है हरनाज़ संधू का आइटम सॉन्ग।
फिल्म में जहां हरनाज की एक्टिंग की काफी बुराई हो रही है, वहीं उनका आइटम सॉन्ग ये मेरा हुस्न बहुत पावरफुल है। शायद फिल्म में यही एक चीज है जिसे आम दर्शकों ने भी एंजॉय किया है।
हरनाज़ के डांस मूव और कोरियोग्राफी देखकर यह लग रहा था कि हरनाज़ नोरा फतेही का करियर खत्म कर सकती हैं।
शिल्पा राव की आवाज ने गाने को और भी मदमस्त बना दिया था। बागी 4 का भविष्य क्या होगा यह तो पता नहीं लेकिन एक बात जरूर है कि अब आइटम सॉन्ग की मार्केट में नोरा फतेही और तमन्ना भाटिया को टक्कर देने के लिए हरनाज़ संधू एंट्री कर चुकी हैं।आने वाली फिल्मों में अगर वह सिर्फ आइटम सॉन्ग करती दिख जाती हैं तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी।