“Baaghi 4” Releasing Date: बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) अपनी सुपरहिट फ्रेंचाइजी ‘बागी 4’ (Baaghi 4) के साथ एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं। 5 सितंबर 2025 को रिलीज होने वाली इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में शानदार शुरुआत की है, जिसमें पहले दिन टिकट बिक्री से 5 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई हो चुकी है।
Baaghi 4 एडवांस बुकिंग में दिखा फैंस का क्रेज
Baaghi 4 ने 3 सितंबर तक हिंदी 2डी फॉर्मेट में 51,747 टिकट बेचे, जिससे बिना ब्लॉक सीट्स के 1.13 करोड़ रुपये और ब्लॉक सीट्स सहित 2.63 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ। वहीं, 4 सितंबर तक एडवांस बुकिंग ने 1,11,031 टिकटों की बिक्री के साथ 5.07 करोड़ रुपये की कमाई की।
Tiger Shroff और Sanjay Dutt की जोड़ी के लिए फैंस हुए एक्साइटेड
Baaghi 4 में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) अपने सिग्नेचर एक्शन अवतार में नजर आएंगे, जबकि संजय दत्त (Sanjay Dutt) खलनायक की भूमिका में धमाल मचाएंगे। ट्रेलर में दोनों के बीच तगड़ी टक्कर ने फैंस का उत्साह दोगुना कर दिया है। इसके अलावा, मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं, और सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) भी अहम भूमिका में हैं।
हॉलीवुड की The Conjuring: Last Rites से होगा Baaghi 4 का मुकाबला
‘द बंगाल फाइल्स’ से मुकाबला: ‘बागी 4’ (Baaghi 4) को 5 सितंबर को सिनेमाघरों में विवेक अग्निहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्स’ (The Bengal Files) और हॉलीवुड की ‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ (The Conjuring: Last Rites) से कड़ा मुकाबला मिलेगा। ट्रेड एनालिस्ट्स का अनुमान है कि फिल्म पहले दिन 8.50 से 9.50 करोड़ रुपये की ओपनिंग कर सकती है, जो टाइगर की पिछली फिल्मों से बेहतर होगी।
रिलीजिंग के पहले Baaghi 4 पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची
Baaghi 4 को सेंसर बोर्ड ने हाई-वोल्टेज एक्शन और हिंसा के चलते ‘A’ सर्टिफिकेशन दिया है। साथ ही, 23 सीन और कुछ डायलॉग्स को काट दिया गया है, जिसमें coffin scene, nude scene, और कुछ आपत्तिजनक डायलॉग्स शामिल हैं।