Baaghi 4 Tiger Shroff Harnaaz Sandhu: बागी 4 के ट्रेलर ने मचाया धमाका, टाइगर श्राफ संजय दत्त का खूंखार अवतार

Baaghi 4 Tiger Shroff Harnaaz Sandhu

Baaghi 4 Tiger Shroff Harnaaz Sandhu: बागी सीरीज की चौथी फिल्म आने को तैयार है और इस बार फ़िल्म में टाइगर श्रॉफ एकदम खूंखार अंदाज में नजर आने वाले हैं। बागी 4 का ट्रेलर 30 अगस्त को रिलीज किया गया और फिल्म के ट्रेलर ने रिलीज होते ही तहलका मचा दिया। फिल्म का एक्शन और फील, फिल्म को रणबीर कपूर की एनिमल फिल्म के लेवल पर ले जा रहा है।

Baaghi 4 Tiger Shroff Harnaaz Sandhu
Baaghi 4 Tiger Shroff Harnaaz Sandhu

फ़िल्म में इतना ज्यादा खून खराबा और हिंसा है कि फिल्म को ए सर्टिफिकेट दिया गया है।यह फ़िल्म विशेष रूप से 18 साल से ऊपर के दर्शकों के लिए ही बनाई गई है। इस फिल्म के बारे में पहले भी कहा गया था कि इस फिल्म के डायरेक्टर ने फिल्म को ग्रैंड बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है और फिल्म हर तरह से एक्शन फिल्म से एक कदम आगे होगी।

प्रेम कहानी में मार धाड़ की भरमार

इस फिल्म की कहानी लिखी है साजिद नाडियावाला ने जिन्होंने इस फिल्म को प्रोड्यूस भी किया है। वहीं इस बार बागी सीरीज के डायरेक्टर के रूप में साजिद नाडियावाला साउथ के डायरेक्टर ए हर्षा को लेकर आए हैं।जिसका असर फिल्म में साफ दिखाई दे रहा है। बागी 4 कई जगह पर मार्को और कई जगह पर एनिमल फिल्म की याद दिला रही है। इन सबके बावजूद फिल्म को एक प्रेम कहानी कहा जा रहा है ।सीधे शब्दों में कहा जाए तो यह एक खूंखार प्रेम कहानी है ।जहां एक तरफ तो बागी टाइगर श्रॉफ है तो वहीं दूसरी तरफ जल्लाद बने संजय दत्त।

ट्रेलर में संजय दत्त का जलवा तो टाइगर क्या खूंखार अवतार

फ़िल्म के ट्रेलर कि जब शुरुआत होती है तो उसमें टाइगर को भ्रम का शिकार दिखाया गया है। टाइगर को एक लड़की की तलाश है जो असल में है ही नहीं। लेकिन इसके बाद जब टाइगर उसकी तलाश में निकलते हैं तो कहानी नए मोड़ लेने लगती है। ट्रेलर में कई सीन इतने ज्यादा खून खराबे से भरे हुए हैं , कि पूरी स्क्रीन पर हर तरफ खून ही खून नजर आता है।

और पढ़ें: Do You Want a Partner: तमन्ना भाटिया, डियाना पेन्टी और श्वेता तिवारी की ग्लैमर से सजी वेब सीरीज

जहां टाइगर श्रॉफ ने भरपूर एक्शन और बॉडी दिखाई है। वहीं संजय दत्त पूरी मूवी में खूंखार जल्लाद की तरह नजर आते हैं।कहीं वह चापड़ चला रहे हैं ,कहीं हथियार चला रहे हैं और एक सीन में तो संजय दत्त को जले हुए हाथ से सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि बागी 4 अपनी सीरीज की फिल्मों की तरह ही एक धमाकेदार एक्शन एंटरटेनर होने वाली है, जिसमें हर आदमी धमाकेदार एक्शन करता नजर आएगा।

इस फिल्म की एक्ट्रेसेस भी एक्शन करने में पीछे नहीं हैं। फिल्म का एक ही डायलॉग है ,हर जगह बजता रहता है कि हर आशिक एक विलेन होता है। अब इस आशिक को जनता कितना प्यार देगी यह तो वक्त आने पर ही पता चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *