बी सुदर्शन रेड्डी बनाम सीपी राधाकृष्णन कौन बनेगा उपराष्ट्रपति?

B Sudarshan Reddy vs CP Radhakrishnan Who will become Vice President oF India: देश के पूर्व राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ (Jagdeep Dhankar) के इस्तीफे के बाद एक बार फिर से भारत के उपराष्ट्रपति के चुनाव (Election of the Vice President of India) की प्रक्रिया शुरू गई है। ये बात कॉमन सेन्स की है कि केंद्र में जिसकी सरकार है राष्ट्रपति से लेकर स्पीकर तक उसी का होता है. पूरा खेल बहुमत का होता है जिसके पास जितनी ज्यादा सांसदों की संख्या उसकी जीत पक्की। लेकिन फिर भी NDA द्वारा उपराष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित (NDA Vice Presidential candidate)) करने के बाजवजूद विपक्ष ने यानी INDI Alliance ने अपना वाइस प्रेसिडेंट कैंडिडेट मैदान में उतारा है और सोशल मीडिया में इसका बहुत माहौल बनाया जा रहा है.

NDA के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार की जानकारी

Who Is NDA’s Vice Presidential candidate: NDA ने सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) को भारत का उपराष्ट्रपति घोषित करने के लिए चुना है. सीपी राधाकृष्णन तमिलनाडु से नाता रखते हैं लेकिन वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं. सीपी राधाकृष्णन RSS के स्वयंसेवक थे. 1996 में वह तमिलनाडु बीजेपी के सचिव रहे और 1998 से 1999 तक कोयम्बटूर से सांसद भी थे, इसके बाद 2004 से 7 से तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभाई और 2016 से 20 एक कोयर बोर्ड के अध्यक्ष और इसके पश्च्यात केरल के प्रभारी बने. 2023 में इन्हे झारखंड का राज्यपाल बनाया गया साथ ही तेलंगाना और पुडुचेरी का प्रभार सौंपा गया और 2024 से अबतक वे महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं।

INDIA के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार की जानकारी

Who Is INDIA’s Vice Presidential candidate: विपक्षी दल ने NDA के उपराष्ट्रपति कैंडिडेट CP Radhakrishnan को टक्कर देने के लिए सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज, जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी (Justice B Sudarshan Reddy) को नॉमिनेट किया है. 8 जुलाई 1948 में जन्मे 77 साल के B Sudarshan Reddy पहले आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट के वकील थे , 1988 में इन्हे एडवोकेट जनरल नियुक्त किया गया और 1995 में यह आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट के जज बने , 2005 में गुवाहटी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त हुए और फिर 2007 में सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीश बने, 2011 में रिटायर हो गए.

CP Radhakrishnan Vs B Sudarshan Reddy:

दोनों पार्टियों के Vice President Candidate में एक बात कॉमन है, दोनों दक्षिण भारत से ताल्लुख रखते हैं. CP Radhakrishnan तमिलनाडु से नाता रखते हैं तो B Sudarshan Reddy आंध्रप्रदेश से. दोनों की उम्र में 9 साल का अंतर है. सीपी राधाकृष्णन, बी सुदर्शन रेड्डी से छोटे हैं.

भारत का अगला उपराष्ट्रपति कौन बनेगा

Who will be the next Vice President of India: जहां तक है NDA के कैंडिडेट और महाराष्ट्र के गवर्नर सीपी राधाकृष्णन ही देश के उपराष्ट्रपति होंगे क्योंकी NDA के पास राज्यसभा और लोकसभा दोनों सदनों में बहुत है. किसी भी कैंडिडेट को उपराष्ट्रपति बनने के लिए 50% से अधिक समर्थन की जरूरत होगी। मौजूदा समय में राज्यसभा में सांसदों की संख्या (Number of MPs in Rajya Sabha) 233 है और 12 नामांकित सांसद हैं वहीं लोकसभा में सांसदों की संख्या (Number of MPs in Lok Sabha) 542 है यानी दोनों सदनों में कुल 788 सांसद हैं. मौजूदा समय में राज्यसभा में 5 और लोकसभा में एक सीट खाली है। इसलिए निर्वाचक मंडल में यह संख्या 782 होगी। इस तरह उपराष्ट्रपति चुनाव जीत में 391 सांसदों (50%) के समर्थन की जरूरत होगी

लोकसभा में NDA के सांसदों की संख्या (Number of NDA MPs in Lok Sabha) 293 है जबकि राज्यसभा में NDA सांसदों की संख्या (Number of NDA MPs in Rajya Sabha) 129 है. यानी NDA के कुल सांसद 422 हैं जो बहुमत से 31 ज्यादा है. तो ऐसे में NDA के कैंडिडेट CP Radhakrishnan का जीतना और भारत का 17वां उपराष्ट्रपति बनना तय है।

भारत में उपराष्ट्रपति का चुनाव कब होगा?

Vice President Election Date: उपराष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर को होगा और उसी दिन परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। चुनाव का वक़्त सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *