B Praak Bishnoi Gang News: पंजाबी गायक बी.प्राक (B Praak) को बड़े खतरे की सूचना मिली है। मोहाली पुलिस को जानकारी मिली है कि कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ने बी.प्राक को 10 करोड़ रुपये की एक्सटॉर्शन की धमकी दी है। धमकी के बाद गायक के घर पर एक नोटिस भेजा गया, जिसमें 10 करोड़ रुपये मांगे गए हैं। पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
बी.प्राक पिछले कुछ समय से पंजाब और हरियाणा में लगातार कॉन्सर्ट और शो कर रहे हैं। उनकी लोकप्रियता चरम पर है, खासकर ‘जट्ट जे’ और ‘मन्न भड़िया’ जैसे गानों के बाद। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने बी.प्राक को टारगेट किया और फोन पर धमकी दी कि अगर 10 करोड़ रुपये नहीं दिए तो उन्हें या उनके परिवार को नुकसान पहुंचाया जाएगा। इसके बाद मोहाली में बी.प्राक के घर पर एक लिफाफा पहुंचा, जिसमें धमकी भरा नोटिस था।
बी.प्राक ने तुरंत मोहाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले में IPC की धारा 506 (Criminal Intimidation), 384 (Extortion) और UAPA (Unlawful Activities Prevention Act) के तहत FIR दर्ज की। जांच में पता चला कि धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े लोगों ने दी है, जो जेल से ही एक्सटॉर्शन कर रहे हैं।
बी.प्राक का बयानबी.
प्राक ने मीडिया से बात करते हुए कहा:
“मैंने कभी किसी से कोई गलत नहीं किया। मैं सिर्फ अपनी कला और संगीत से लोगों को जोड़ता हूं। लेकिन अब मेरे और मेरे परिवार की सुरक्षा को खतरा है। मैं पुलिस का सहयोग कर रहा हूं और उम्मीद करता हूं कि जल्द कार्रवाई होगी।”
पंजाब पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है। मोहाली SSP ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बी.प्राक को सुरक्षा प्रदान की है और उनके घर के बाहर गश्त बढ़ा दी है। पंजाब सरकार ने भी कहा कि राज्य में किसी भी तरह के एक्सटॉर्शन या धमकी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
लॉरेंस बिश्नोई जेल में बंद है, लेकिन उसके गैंग ने कई हाई-प्रोफाइल एक्सटॉर्शन और धमकियां दी हैं। पहले सलमान खान, सिद्धू मूसेवाला और कई पंजाबी सिंगर्स को धमकी मिल चुकी है। अब बी.प्राक का नाम इस लिस्ट में जुड़ गया है।

