Azerbaijan Plane Crash: अजरबैजान से रूस जा रही फ्लाइट क्रैश

Azerbaijan Plane Crash : अजरबैजान में एक बड़ा प्लेन क्रैश हुआ है . इस क्रैश में 42 लोगों की मौत हो गई है . आपको बता दे कि पक्षियों के झुंड से टकराने के बाद विमान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था . इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान ये हादसा हुआ . कजाखस्तान के स्वास्थ्य मंत्री में कहा कि इस हादसे में 2 लोग बच गए है .

यह भी पढ़े :Makar Rashifal 2025: मकर राशि के जातकों के लिए कैसा होने वाला है नया साल? जानें सालभर का राशिफल

अज़रबैजान से रूस जा रही एक फ्लाइट कजाखस्तान  के पास क्रैश हो गई है . हादसे के वक्त फ्लाइट में 70 लोग सवार थे . कजाखस्तान के आपातकालीन मंत्रालय का कहना है कि हादसे में 42 लोगों के मरने की संभावना है. विमान अजरबैजान के बाकू से रूस के चेचन्या की राजधानी ग्रोजनी जा रहा था. पक्षियों के झुंड से टकराने से विमान को नुकसान पहुंचा था. इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश के दौरान रनवे पर ये हादसा हुआ.

आपको बता दे कि यह विमान अजरबैजान के बाकू से रूस के चेचन्या की राजधानी ग्रोजनी जा रहा था. पक्षियों के झुंड से टकराने से विमान को नुकसान पहुंचा था. इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश के दौरान रनवे पर ये हादसा हुआ.

अजरबैजान एयरलाइंस का है विमान

गौरतलब है कि हादसे का शिकार हुआ विमान अजरबैजान एयरलाइंस का है. कजाखस्तान के परिवहन मंत्रालय ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान में 62 यात्री और चालक दल के पांच सदस्य सवार थे. अजरबैजान ने एयरलाइन का हवाला देते हुए बताया कि दुर्घटना का कारण विमान और पक्षियों के झुंड के बीच टक्कर थी.

हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक विमान जमीन पर दुर्घटनाग्रस्त होकर आग के गोले में तब्दील होता दिख रहा है. दुर्घटना पर अजरबैजान एयरलाइंस की ओर से कोई टिप्पणी नहीं आई है.

ब्राजील में भी हुआ था हादसा

गौरतलब है कि हाल ही में ब्राजील में एक विमान दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई थी. मरने वाले 10 लोग विमान में सवार यात्री और चालक दल के सदस्य थे. ब्राजील की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि इस घटना में ज़मीन पर मौजूद एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.

एजेंसी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि विमान एक घर की चिमनी से टकराया और फिर एक इमारत की दूसरी मंजिल से टकराकर एक बड़े आवासीय इलाके में एक मोबाइल फोन की दुकान से टकरा गया. जमीन पर मौजूद एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. उन्हें अस्पतालों में ले जाया गया. यह स्पष्ट नहीं हो सका कि दुर्घटना का कारण क्या था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *