बड़े से बड़े सितारों की फ़िल्में इस साल के बड़े बड़े occasions के लिए तैयार हैं। नज़र डालें तो valentines के लिए विक्की की छावा है। eid के लिए तैयार है सलमान खान की सिकंदर। वहीँ कॉमडी से भरपूर हॉउसफुल 5 भी इस साल होगी रीलीज़ इसके साथ ही बड़े सितारों की कई सारी फ़िल्में जो इस साल धमाल मचाएगी। साथ ही जिससे आपको मिलेगा लव, एक्शन और ड्रामा का ज़बरदस्त पैकेज। इन्ही सब के बीच आप सोच रहे होंगे की क्या कोई हॉरर कॉमडी नहीं है इस साल? क्योंकि इस समय का जो क्रेज चल रहा है मुन्जया, स्त्री, भूल भुलय्या इन सब के बाद इत्ता तो साफ़ हो गया है लोगों को ऐसी stories जमकर पसंद आती है साथ ही हॉरर कॉमडी फिल्मो की कमाई भी बहुत कुछ बताती है।
Horror comedy होगी Thamba
इसी लिए इस दीवानगी को ही देखते हुए मेकर्स आपके लिए फिर लेकर आने वाले हैं साल की ज़बरदस्त और कमाल स्टोरी। फुल ड्रामा के साथ ऐसी मज़ेदार और भूतिया फिल्म जिससे इस साल का भी हो जायेगा पैकेज फुल। तो आप भी अपनी कमर कस के तैयार हो जाइये क्योंकि मैडॉक प्रोडक्शन स्त्री, मुँज्या, भेड़िया इन सभी सुपरहिट फिल्म्स के बाद आपके लिए लेकर आ रहा है थाम्बा। (Thamba biggest horror comedy of 2025)
मैडॉक प्रोडक्शन के तले बनेगी Thamba
अमर कौशिक के मुताबिक इस फिल्म की जल्द ही शूटिंग शुरू होने जा रही है। अब आपके दिमाग में ये सवाल भी उठ रहा होगा की आखिर इस नयी फिल्म में स्टारकास्ट क्या होगी। अच्छा इससे पहले आप ये बताइये की पिछले साल दिवाली और हेलोवीन डे के दिन आपने आयुष्मान खुराना (Ayushman khurana) की एक वायरल तस्वीर देखी थी। दरवानी भूतिया तस्वीर जिसमें नीचे लिखा हुआ था stay tuned for a bloody annoucement फिर .इसके दुसरे दिन ही मैडॉक फिल्म्स ने इसकी खुद ही छोटी सी झलक को लोगों के साथ शेयर की।
फिल्म Thamba की Starcast
इस फिल्म में लीड रोल में होंगे आयुष्मान खुराना (Ayushman khurana) उनके साथ रश्मिका मंदाना (rashmika mandana) परेश रावल (Paresh Rawal) और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui)। स्टारकास्ट से ही लग रहा है फिल्म बवाल होगी। फिल्म की स्टोरी की बात करें तो अमर कौशिक ने ही बताया था की दर्शक देखंगे की यूनिवर्स ने उनके लिए क्या रखा है।
कैसी होगी फिल्म Thamba की Story?
पिंकविला ने अपने सूत्रों के हवाले से बताया की- थंबा (Thamba) को स्पेशली दो अलग-अलग टाइम पीरियड में Reveal करने के लिए डिज़ाइन किया गया है: इसका एक पार्ट नार्थ इंडियन सिटी पर आज के समय का होगा। और दूसरा पार्ट पुराने टाइम के विजयनगर के साम्राज्य पर होगा। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी का रोल काफी इंट्रेस्टिंग होगा जिसमें वो विलन का किरदार निभाएंगे। फिल्म में वो सनकी पागल और एक हिंसक किरदार में दिखेंगे। वहीँ रश्मिका और आयुष्मान आज के टाइम पीरियड में चीज़ो को कण्ट्रोल में लाने को बदला लेने के लिए मेन कैरक्टर में होंगे। वहीँ पहली झलक से ये भी समझ आ रहा है की फिल्म में लव स्टोरी का भी तगड़ा एंगल होने वाला है। साथ ही फिल्म में और बहुत कुछ होगा जिसकी डिटेल्स अभी बाहर आना बाकी है।
इस साल छाएंगी ये भूतिया फ़िल्में
इसके अलावा बात करें तो इस साल मैडॉक प्रोडक्शन के तले एक और फिल्म आएगी फिल्म का नाम होगा शक्ति शालिनी इस फिल्म में कियारा अडवाणी लीड में नज़र आएंगे हलाँकि इसको लेकर नहीं कोई प्रोडक्शन की तरफ से अन्नोउंसमेन्ट की गयी है और न ही कियारा ने इसको लेकर कुछ बोला है। बहरहाल…. बात करें थाम्बा की तो ये फिल्म रिलीज़ होगी इस साल दिवाली में। वैसे अमर कौशिक और दिनेश विजन से कई उम्मीदे जुडी हैं ही साथ ही फिल्म में स्टारकास्ट भी expectation और excitement को और हाई कर रहा है।