Tahira Kashyap Breast Cancer: बॉलीवुड राइटर और डायरेक्टर ताहिरा कश्यप से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे सुन फैंस परेशान हो हो उठे है, दरअसल अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप एक बार फिर कैंसर की चपेट में आ चुकीं हैं, इस बात की जानकारी ताहिरा कश्यप ने खुद दी है। बता दें कि ताहिरा कश्यप इससे पहले भी एक बार कैंसर से जंग लड़ चुकीं हैं, करीब 7 साल पहले उन्होंने कैंसर की मात दी थी, लेकिन अब दुखद खबर यह है कि एक बार फिर वे कैंसर की शिकार हो गईं हैं।
ताहिरा कश्यप को फिर हुआ ब्रेस्ट कैंसर
आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ब्रेस्ट कैंसर का शिकार हो गई हैं। इस बात का खुलासा उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दिया है, ताहिरा कश्यप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसके साथ उन्होंने लंबा चौड़ा कैप्शन भी लिखा। ताहिरा कश्यप ने अपने पोस्ट के जरिए बताया कि मेरे लिए ये दूसरी बार है। बता दें कि इससे पहले ताहिरा कश्यप ने 2018 में स्टेज 0 ब्रेस्ट कैंसर से बहादुरी से लड़ाई लड़ी थी।
फैंस और दोस्त हुए परेशान
ताहिरा कश्यप का ये पोस्ट देख उनके फैंस परेशान हो उठे हैं, कमेंट बॉक्स में उनके जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहें हैं, सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि इंडस्ट्री के सितारे भी ताहिरा कश्यप को प्यार देने के साथ ही उनकी जल्द रिकवरी के लिए प्रार्थनाएं कर रहें हैं। अपारशक्ति खुराना, गुनीत मोंगा, भावना पांडे, आयुष्मान खुराना, आकृति आहूजा, रुचिका कपूर समेत बहुत से सेलेब्स ने कमेंट किया है।