Ayushman Khurana in Sooraj Barjatya Movie: सलमान खान के ‘प्रेम’ वाले मासूम, संस्कारी और दिल छूने वाले किरदार को भला कौन भूल सकता है? जी हां ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘प्रेम रतन धन पायो’ जैसे कई फिल्मों में उन्होंने प्रेम (salman khan as prem) का किरदार निभाया है। सूरज बड़जात्या के बैनर की कई फिल्मों में प्रेम का किरदार जैसे सलमान खान के लिए ही बुना जाता था। परंतु अब सूरज बड़जात्या(sooraj barjatya upcoming movie) कि इस विरासत को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी सलमान खान को नहीं बल्कि एक नए सितारे को सौंप दी गई है। बता दें सूरज बड़जात्या ने आधिकारिक रूप से ऐलान किया है कि उनकी अगली फिल्म में प्रेम की भूमिका सलमान खान नहीं बल्कि आयुष्मान खुराना निभाएंगे।
आयुष्मान खुराना होंगे बडजात्या बैनर के नए ‘प्रेम’
जी हां, आयुष्मान खुराना को सूरज बड़जात्या की अगली फिल्म में प्रेम की भूमिका के लिए साइन कर लिया गया है। इस फिल्म को मुंबई में ही शूट किया जाने वाला है जिसके लिए सेट और शूटिंग की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। जानकारी के लिए बता दे इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के अपोजिट ‘शरवरी वाघ’ को कास्ट(ayushman khurana sharvari wagh) किया जा रहा है। इन दोनों के अलावा बॉलीवुड से अन्य किरदारों को कास्ट किया जाएगा जो की फिल्म में एक मजबूत पारिवारिक टोली की भूमिका निभाएंगे।
क्या होगी फ़िल्म की कहानी और कब होगी रिलीज़
सूरज बड़जात्या ने हाल ही में अपने फिल्म के ऑफिशियल प्रेम की घोषणा करते हुए बताया कि उन्होंने आयुष्मान खुराना में एक समर्पित और बेहतरीन अभिनेता को देखा है जिसकी वजह से उन्हें लगता है कि आयुष्मान खुराना (ayushman khurana upcoming movie) इस रोल को गंभीरता से लेंगे और उन्होंने अपनी इस आने वाली फिल्म की कहानी को भी पारिवारिक बताया है जिसके लिए आयुष्मान खुराना से बेहतर और कोई कलाकार नहीं हो सकता। उन्होंने यह भी कहा कि आयुष्मान खुराना से मिलकर उन्हें एक पारिवारिक व्यक्ति का फील आता है और वह अपनी फिल्में ऐसे ही लोगों को कास्ट करना चाहते हैं जिनसे मिलकर उन्हें पारिवारिक बंधन महसूस हो।
और पढ़ें: तापसी पन्नू ने अपने फैन्स को दी खुशखबरी, जारी किए गोद भराई के फोटोस
बात करें आने वाली फिल्म की तो कहा जा रहा है कि आने वाली फिल्म की शूटिंग नवंबर 2025 में शुरू कर दी जाएगी। हालांकि फिल्म का नाम क्या होगा? फिल्म की स्टोरी क्या होगी? इस पर अभी भी किसी प्रकार का कोई खुलासा नहीं हो पाया है। परंतु इतना तय है कि यह फिल्म भी सूरज बडजात्या की फिल्मों की तरह पारिवारिक रिश्तों की गरिमा और भावनात्मक जुड़ाव की मिसाल होगी। फिल्म में मुंबई का शहरी माहौल जोड़ा जा रहा है जिसको देखकर यह भी पता चल रहा है की फिल्म में आधुनिकता को भी दर्शाया जाएगा।