Site icon SHABD SANCHI

मऊगंज में 49175 नागरिको के बनेंगे आयुष्मान कार्ड, फटाफट से जानें

Mauganj Ayushman Card News

Mauganj Ayushman Card News

Mauganj Ayushman Card News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) शासन के निर्देशों के अनुसार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल में पंजीकृत सभी मजदूरों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं।

ऐसे में जानकारी के अनुसार मऊगंज जिले में कर्मकार कल्याण मण्डल में 49175 मजदूर पंजीकृत हैं। कलेक्टर अजय श्रीवास्तव (Collector Ajay Srivastava) ने जानकारी दी है कि इन सभी मजदूरों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे।

इसके लिए मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग एवं ग्रामीण विकास विभाग (Madhya Pradesh Health Department and Rural Development Department) मिलकर प्रत्येक ग्राम पंचायत में शिविर लगा रहा है। इन शिविरों में श्रमिकों तथा 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं।

शहरी क्षेत्र में नगरीय निकाय एवं स्वास्थ्य विभाग मिलकर शिविरों का आयोजन कर रहे हैं। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने कहा है कि आशा कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत सचिव तथा रोजगार सहायक मिलकर पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाएं। जिला श्रम पदाधिकारी शिविरों में मजदूरों की उपस्थिति सुनिश्चित करके उन्हें आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित करें।

Exit mobile version