रीवा शहर में 12 स्थानों पर बनाए जा रहे हैं Ayushman Card

Ayushman Card

Rewa MP News | रीवा के नागरिको के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें की मध्य प्रदेश शासन के निर्देशों के अनुसार 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों के Ayushman Card बनाए जा रहे हैं। इसके लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाए जा रहे हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव शुक्ला (Chief Medical and Health Officer Dr. Sanjeev Shukla) ने जानकारी दी है कि रीवा शहर में सभी प्रमुख अस्पतालों के साथ-साथ 12 स्थानों में शिविर लगाकर 11 नवम्बर तक आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं।

इनमें अपने आधार कार्ड, समग्र आईडी के साथ 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्ति अपने आयुष्मान कार्ड नि:शुल्क बनवा सकते हैं। आयुष्मान कार्ड से एक साल में पाँच लाख रुपए तक की उपचार सहायता दी जाती है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि रीवा शहर में संजीवनी क्लीनिक चोरहटा, ढेकहा, कुठुलिया, रतहरी, रानी तालाब तथा संजीवनी क्लीनिक विश्वविद्यालय में शिविर लगाए जा रहे हैं।

इसी तरह शिविर में संजीवनी क्लीनिक चिरहुला कालोनी प्रधानमंत्री आवास, चिरहुला मंदिर पार्किंग, जोनल कार्यालय चिरहुला, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खैरी नई बस्ती में भी शिविर लगाए जा रहे हैं। शहर में ही शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रतहरा तथा बोदाबाग में भी आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। पात्र हितग्राही इन शिविरों से लाभ उठाकर अपने आयुष्मान कार्ड बनाकर पाँच लाख रुपए तक के नि:शुल्क उपचार का लाभ उठाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *