Ayushman Card:गूगल पर ही मिलेगा आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड

Ayushman Card News Update :भारत में हर एक व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पहुचें इसके लिए भारत सरकार आयुष्मान भारत योजना लेकर आई। अब इस योजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है , जल्द ही योजना में बनने वाले हेल्थ कार्ड गूगल पर उपलब्ध होंगे।

यह भी पढ़े : https://shabdsanchi.com/air-force-chief-ap-singh-does-india-need-iron-dome/

देश के लोगों को यूनिवर्सल हेल्थ सिकयोरिटी देने के लिए आयुष्मान भारत योजना लागू की गई। इस योजना को लेकर अब एक बड़ा अपडेट आया है। लोगों को इस योजना का फायदा उठाते समय दिक्कत न हो और उनका काम आसान हो सके , इसलिए अब गूगल के साथ मिलकर एक व्यवस्था डेवलप की जा रही है, जिससे लोगों को गूगल पर ही आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड उपलब्ध हो सकें.

2025 से गूगल वॉलेट पर मिलेगा हेल्थ कार्ड

गूगल ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड (ABHA ID) 2025 से गूगल वॉलेट पर उपलब्ध होंगे. ये आयुष्मान भारत योजना के फायदे डिजिटल तरीके से लोगों के पास पहुंचाने के लिए बनाए गए आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) का हिस्सा है. इस मिशन को देखने वाली नेशनल हेल्थ अथॉरिटी ने गूगल के साथ मिलकर काम किया है. इसके चलते लोगों को इस योजना से जुडा हेल्थ कार्ड डिजिटल स्वरूप में गूगल वॉलेट पर ही उपलब्ध होने लगेगा. इससे इस योजना का फायदा तेजी से लोगों के पास तक पहुंचाने में मदद मिलेगी.

गूगल वॉलेट पर ABHA-ID के मौजूद होने के फायदे

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जिन कामों को करने के लिए 6 महीने लगते थे। अब उन्हें दो हफ्ते में पूरा किया जा सकेंगा।  ABHA ID कार्ड गूगल वॉलेट पर उपलब्ध होने से लोग अपने मेडिकल रिकॉर्ड, जैसे कि लैब टेस्ट की रिपोर्ट और दवाइयों की पर्चियां, आसानी से देशभर के स्वास्थ्य केंद्रों के साथ शेयर कर सकेंगे.

अपनी हेल्थ डिटेल्स को सुरक्षित रखने के लिए यूजर पासवर्ड या फिंगर प्रिंट लगाकर सुरक्षित रख सकेंगे। ABHA आईडी कार्ड नंबर आपके हेल्थ रिकॉर्ड को संभाल कर रखता है. यह देश में डिजिटल हेल्थ को बढ़ावा देता है.

आयुष्मान भारत योजना को मुख्य तौर गांव और गरीब लोगों के बीच स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के लिए लाया गया है. यह दुनिया की सबसे बड़ी सरकारी स्वास्थ्य बीमा योजना है. इस योजना के ज़रिए भारत के योग्य परिवारों को हर साल के लिए 5 लाख रुपए तक का बीमा मिलता है. इस बीमा की मदद से आप अस्पताल में इलाज करा सकते हैं. इसमें कई गंभीर बीमारियों के इलाज को शामिल किया गया है.

केंद्रीय कैबिनेट ने सितंबर में इस योजना को बढ़ा दिया. अब इस योजना के तहत देश में 70 साल या उससे अधिक उम्र के हर नागरिक को बीमा कवरेज मिलेगा.

यह भी देखें :https://youtu.be/QdPViuz5Ea8?si=_RAV1ttaAWoazEB8

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *