Site icon SHABD SANCHI

पलाश फूल के धार्मिक और आयुर्वेदिक महत्व

Religious And Ayurvedic Importance Of Palash Flowers In Hindi: पलाश जिसे टेसू का फूल भी कहते हैं, यह भारत के पठारी क्षेत्रों में बहुत होता है। यह फूल के गर्मी के मौसम में चटक कर, लाल रंग के रक्तिम आभा लिए फूलता है। गर्मी के दोपहरियों में दूर से देखने पर यह तेज धूप के साथ मिलकर आग की लपटों जैसा अभास देता है, जिसके कारण इसे जंगल की आग भी कहते हैं। यह फूल ना केवल देखने में ही खूबसूरत होता है, बल्कि इसका बहुत धार्मिक और आयुर्वेदिक महत्व का भी होता है। यह उत्तरप्रदेश और झारखंड का राजकीय पुष्प भी है।

पलाश के फूलों का धार्मिक महत्व

पलाश केआयुर्वेदिक महत्व

Exit mobile version