Site icon SHABD SANCHI

Ayodhya Tilak Utsav: रामलला का भव्य तिलकोत्सव आज

Ayodhya Tilak Utsav : अयोध्या में आज प्रभु श्री राम का तिलकोत्सव कार्यक्रम है . विवाह अगले महीने 6 दिसंबर को संपन्न होगा . जनकपुर से 501 तिलकहरू अयोध्या पहुंच रहे है . इसके लिए राम नगरी में भव्य तैयारियां की गई है .

यह भी पढ़े :Kangana Ranaut Emergency: कंगना रनौत की इमरजेंसी की नई रिलीज डेट अनाउंस

अयोध्या में आज प्रभु श्री राम का तिलकोत्सव कार्यक्रम है . विवाह अगले महीने 6 दिसंबर को संपन्न होगा . जनकपुर से 501 तिलकहरू अयोध्या पहुंच रहे है . इसके लिए राम नगरी में भव्य तैयारियां की गई है .इसके लिए राम नगरी में भव्य तैयारियां की गई है .

आपको बता दे कि अयोध्या में श्री राम विवाह बड़े ही धूमधाम से होता है . लेकिन यह पहली बार है जब श्री राम के तिलकोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा है . यह कार्यक्रम कितना ख़ास है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जनकपुर मद्देश प्रदेश के मुख्यमंत्री और नेपाल के चार कैबिनेट मिनिस्टर समेत अलग अलग क्षेत्र के कई मेयर का 40 लोगों का डेलिगेशन भी तिलक लेकर आ रहे लगभग 500 लोगों का हिस्सा है.

ये लोग अपने साथ 501 प्रकार के नेग सामग्री तिलक में चढ़ाने के ला रहे है . गौरतलब है कि नेग में तमाम प्रकार के आभूषण , फल , मेवा समेत अन्य चीजें शामिल होगी. तिलकोत्सव को लेकर कारसेवकपुरम में तैयारियां पूरी हो चुकी है .

विश्व हिन्दू परिषद ने दी कार्यक्रम की जानकारी

विश्व हिन्दू परिषद के नेता राजेंद्र सिंह पंकज के मुताबित , नेपाल के जनकपुर में विवाह पंचमी के दिन 6 दिसंबर को माता सीता और श्री राम का विवाह उत्सव होंगा . इसके लिए 26 नवंबर को ही अयोध्या से महराज दशरथ और श्री राम , लक्ष्मण , भरत , शत्रुघ्न  दूल्हे के रूप में नेपाल के लिए बारात लेकर रवाना होंगें . इस बारात में साधु – संतों के साथ बड़ी संख्या में प्रबुद्ध और गणमान्य व्यक्ति नेपाल के जनकपुर पहुंचेंगे .

दावत में पापड़ी चाट से लेकर हलवे तक की व्यवस्था

दिलचस्प बात है कि जनकपुर से आने वाले अतिथियों के लिए परंपरा अनुसार शानदार दावत की व्यवस्था है . पकवानों में अवध में विवाह और मांगलिक अवसरों पर बनने वाले व्यंजन हैं . जनकपुर से आए मेहमानों के लिए चाट का भी इंतजाम होगा .मुँह मीठा करने के लिए हलवे और अन्य तरह की मिठाइयों की व्यवस्था रहेंगी .

जानकी मंदिर के छोटे महंत तिलक में निभाएंगे जानकी जी के भाई की भूमिका –

परंपरा अनुसार श्री राम का तिलक चढ़ाने के लिए जनकपुर से आए सम्बन्धियों में सीता जी के छोटे भाई की भूमका जानकी मंदिर छोटे महंत रामरोशन दास होंगे , जो भाई के रूप में सभी परंपराओं को निभाएंगे .

यह भी देखें :https://youtu.be/e9sFpckbyJU?si=0WJ7QERvJhOQGdOx

Exit mobile version