Site icon SHABD SANCHI

Ayodhya Ram Mandir Donation: राम मंदिर के लिए किन सेलेब्स ने दिया दान?

Ayodhya Ram Mandir Donation

Ayodhya Ram Mandir Donation

Ayodhya Ram Mandir Donation Of Celebrities: वर्षों से जिस घड़ी का सभी को बेसब्री से इंतज़ार था वो आखिरकार आ ही गई है. सोमवार, 22 जनवरी 2024 को राम लल्ला की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में बने राम मंदिर में होगी। देश-विदेश से लोग इस समारोह में सम्मलित होंगे। दिग्गज अभिनेताओं से लेकर बड़े-बड़े नेता इस समारोह में शामिल होने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस समारोह में अक्षय कुमार, कंगना रनोट, टाइगर श्रॉफ-जैकी श्रॉफ, अमिताभ बच्चन और रजनीकांत समेत कई बॉलीवुड सितारें पहुँच गए हैं.

इसी बीच श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि द्वारा जानकारी दी गई है कि अब तक राम मंदिर के निर्माण के लिए 1,100 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च हो चुके हैं। हालांकि, मंदिर के पूर्ण निर्माण के लिए 300 करोड़ रुपए की और जरूरत पड़ेगी। ऐसे में समारोह में शामिल होने वाले अभिनेताओं में से कुछ सितारों ने मंदिर के निर्माण हेतु दान दिया है. तो चलिए दान देने वाले सेलेब्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

अक्षय कुमार
मंदिर के निर्माण में दान देने वाले अभिनेताओं की लिस्ट में सबसे पहला नाम अक्षय कुमार का है. दरअसल, उन्होंने जनवरी 2021 में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए लोगों से अपील किया था कि वे राम मंदिर के निर्माण हेतु दान करें। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में एक्टर ने लिखा था कि, ‘अयोध्या में राम मंदिर बनना शुरू हो गया है। मैंने अपनी तरफ से कॉन्ट्रिब्यूट कर दिया है, उम्मीद है आप भी करेंगे।’ हालांकि, अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि अक्षय कुमार ने मंदिर के निर्माण के लिए कितना दान दिया है.

अनुपम खेर
अक्टूबर 2023 में वेटरन एक्टर अनुपम खेर अयोध्या विजिट के लिए गए थे। वहां से उन्होंने अपनी और मंदिर के कंस्ट्रक्शन साइट से कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। अनुपम ने यह भी बताया था कि उन्होंने इस मंदिर को ईंट उपहार की हैं। अनुपम खेर रविवार को अयोध्या पहुंच चुके हैं।

पवन कल्याण
साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण ने भी मंदिर के निर्माण के लिए दान दिया है. दरअसल, उन्होंने 30 करोड़ रुपए दान किया हैं. साथ ही उनके पर्सनल स्टाफ मेंबर्स में मौजूद सभी धार्मिक लोगों ने मिलकर मंदिर के निर्माण के लिए 11 हजार रुपए का दान किया है.

मुकेश खन्ना
बता दें कि मुकेश खन्ना ने फरवरी 2021 में ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी थी कि उन्होंने मंदिर के निर्माण हेतु 1 लाख रुपए का दान किया है.

हेमा मालिनी
सूत्रों के हवाले खबर आई है कि वेटरन एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने भी राम मंदिर को गुप्त दान दिया है. साथ ही उन्होंने कुछ समय पहले अयोध्या में परफॉर्म भी किया था. वहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, ‘मैं पहली बार अयोध्या आई हूं और यहां मैंने रामायण में सीता के रूप में परफॉर्म भी किया। इस वक्त पूरा बॉलीवुड राममयी है। आर्टिस्ट भी राम भजन गा रहे हैं और मैंने भी पिछले साल राम भजन गाया था। हर कोई प्रभु श्रीराम के लिए कुछ ना कुछ तैयारी कर रहा है।’

गुरमीत चौधरी
वर्ष 2008 में टीवी पर टेलीकास्ट हुए शो ‘रामायण’ में श्रीराम का किरदार निभाने वाले अभिनेता गुरमीत चौधरी ने जनवरी 2021 में ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया था कि उन्होंने राम मंदिर के निर्माण के लिए दान दिया था. हालांकि, कितना दान किया है इसकी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है.

Exit mobile version