Site icon SHABD SANCHI

संपूर्ण हुआ अयोध्या का राम मंदिर, पीएम मोदी ने फहराया 161 फिट उॅचाई पर धर्मध्वजा, हुए भावुक

अयोध्या राम मंदिर पूर्ण, पीएम मोदी ने 161 फीट धर्मध्वजा फहराई

अयोध्या राम मंदिर पूर्ण, पीएम मोदी ने 161 फीट धर्मध्वजा फहराई

अयोध्या। भगवान राम के जन्म स्थल अयोध्या मंगलवार को धर्म मय हो गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुबह 11.50 बजे अभिजीत मुहूर्त में बटन दबा कर 161 फीट ऊंचे शिखर पर धर्मध्वजा फहराया है। ध्वज के लहराते ही पीएम मोदी अपने दोनों हाथ जोड़कर ध्वजा को बरंबार प्रणाम करते हुए भावुक हो गए। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत हजारों लोग मौजूद रहे। ध्वजारोहण से पहले प्रधानमंत्री समेत अन्य अतिथीयों ने रामदरबार में पूजा और आरती की। इसके बाद रामलला के दर्शन किए। रामलला ने प्रतिमा सोने और रेशम के धागों से बने पीतांबर वस्त्र धारण किए थी।

भगवान के वस्त्र लेकर पहुचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री श्री मोदी तय समय पर अयोध्या पहुचे और वे रामलला के लिए वस्त्र लेकर मंदिर पहुंचे। साकेत कॉलेज से रामजन्मभूमि तक डेढ़ किमी लंबा रोड शो प्रधानमंत्री का निकला और फिर वे रामलला मंदिर पहुचे। इस दौरान स्कूली बच्चों ने फूल बरसाए और महिलाओं ने भी स्वागत किए।

सियाराम चंद्र की जय

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने भाषण की शुरूआत सियाराम चंद्र की जय से किए है। 32 मिनट के अपने उद्रबोधन में पीएम मोदी ने सदियों के घाव भर रहे हैं, सदियों की वेदना आज विराम पा रही है। सदियों से आस्था डिगी नहीं, एक पल भी विश्वास टूटा नहीं। धर्म ध्वजा केवल ध्वजा नहीं, बल्कि भारतीय सभ्यता के पुनर्जागरण का प्रतीक है। अयोध्या वह भूमि है, जहां आदर्श आचरण में बदलते हैं। यह वही भूमि है, जहां राम ने जीवन शुरू किया।

टूटेगी गुलामी

पीएम मोदी ने कहा कि 1835 में लॉर्ड मैकाले ने मानसिक गुलामी की नींव रखी थी। 2035 में उस अपवित्र घटना को दो सौ साल पूरे हो रहे हैं। हमें आने वाले दस सालों में भारत को गुलामी की मानसिकता से मुक्त करना है। मैकाले ने जो सोचा था, उसका प्रभाव व्यापक हुआ। हमें विकार आ गया कि विदेशी चीज अच्छी है, हमारी चीज में खोट है। हर कोने में गुलामी की मानसिकता ने डेरा डाला है। हमने गुलामी के प्रतीक को हटाया है। उन्होने कहा कि राम यानी आदर्श, राम यानी मर्यादा, राम यानी जीवन का सर्वाेच्च चरित्र, राम यानी धर्म पथ पर चलने वाला व्यक्तित्व, राम यानी जनता के सुख को सर्वाेपरि रखने वाला। अगर समाज को सामर्थ्यवान बनाना है तो भीतर राम की स्थापना करनी होगी।

सीएम योगी ने कहा एक नए युग का शुभांरभ

सीएम योगी ने कहा कि ध्वजारोहण यज्ञ की पूर्णाहुति नहीं, बल्कि नए युग का शुभारंभ है।एक समय था, जब वैभवशाली अयोध्या संघर्ष और बदहाली का शिकार बन चुकी थी, लेकिन पीएम के नेतृत्व में अयोध्या उत्सवों की वैश्विक राजधानी बन रही है। यहां हर दिन पर्व है, हर दान प्रताप है और हर दिशा में रामराज्य की पुनर्स्थापना की दिव्य अनुभूति हो रही है।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Exit mobile version