Damru Team: भोपाल की ‘डमरू टीम’की धुन पर झूमेगा अयोध्या!

Damru Team

Damru Team: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) की प्राण प्रतिष्ठा में भोपाल की डमरू टीम (Damru Team) को खासतौर पर अपनी प्रस्तुति देने के लिए बुलाया गया है.ये देश की पहली डमरू टीम है जिसे अयोध्या बुलाया गया है। डमरू टीम (Damru Team) की पहली प्रस्तुति 21 जनवरी को राम की पेड़ी, तुलसी उद्यान, छोटी देवलकाली, अशर्फी भवन रोड के तिराहे पर होगी और उसके बाद 22 जनवरी को राम जन्म भूमि पथ पर प्रस्तुति होगी,इसके आलावा भोपाल से पुष्पक विमान की झांकी भी तैयार होकर आएगी जिसमे श्री राम,माता सीता,लक्ष्मण,माता सीता,विभीषण,जामवंत और हनुमान विराजित होंगे।तो आइये जानते हैं इस डमरू टीम के बारे में.

डमरू टीम (Damru Team) के लीडर अर्जुन सोनी बताते हैं कि उन्होंने 6 साल पहले मंदिर में अपने समूह के साथ इस तरह से स्तुति शुरू की लेकिन लोगों ने इसका काफ़ी विरोध किया लेकिन उनमे कुछ अलग करने का जज़्बा था इसलिए वो रुके नहीं और धीरे धीरे उनकी प्रसिद्धि देश भर में होने लगी.टीम में सबसे ज्यादा उम्र का कलाकार 38 का है, वहीं सबसे छोटे की उम्र महज़ 14 साल है.
वाद्य यंत्रों में 35 शंख, 30 डमरू, 35 झांझ-मंजीरे, 1 पुनेरी ढोल, 60 इंच का 1 नगाड़ा, 1 थाल घंटा, 4 छोटे ढोल, 4 डंडों में पिरोए हुए 2000 हजार घुंघरू शामिल हैं.इस टीम में 30 लोगों को डमरू बजने में महारथ हासिल है और 1 को श्रृंगी में.ये श्रृंगी भी अपने आप में खास है.ये हिमालय की तराई से मंगाई गयी है और ये भेड़ की खास प्रजाति मेढ़ा की सींग से बनाई गयी है.
इस टीम (Damru Team) की खास बात ये है कि इसमें काम करने वाले ज्यादातर लोग काफी शिक्षित हैं कोई बीसीए है तो कोई एमबीए. खुद ग्रुप के लीडर अर्जुन सोनी ने एमबीए किया है. टीम में 10 कलाकार बीसीए, एमबीए हैं और 18 से अधिक ऐसे हैं जो फिलहाल बीटेक कर रहे हैं.

अर्जुन सोनी बताते हैं कि जुलाई में उनकी टीम को काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रस्तुति के लिए बुलाया गया था.वैसे तो वहां 1 दिन के लिए टीम को आमंत्रित किया गया था लेकिन टीम के खूबसूरत प्रदर्शन की वजह से लोगों में ऐसा समां बंधा कि उन्हें 3 दिन तक रोक लिया गया.अर्जुन सोनी बताते हैं कि किसी भी प्रस्तुति से 20 दिन पहले टीम अभ्यास में जुट जाती है.

टीम (Damru Team) में शामिल होने के लिए कुछ जरुरी नियम हैं जयपर खरा उतरना जरुरी है.टीम में शामिल होने के लिए सबसे पहले तो व्यक्ति का शाकाहारी होना बेहद जरुरी है,मांसाहारी लोगों को टीम में जगह नहीं मिलती . अगर वो शाकाहारी हैं तो उन्हें टीम में शामिल होने के लिए वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा जिसके बाद टीम अप्लाई करने वाले का वेरिफिकेशन करेगी फिर अपने स्टार पर उसके बारे में पता लगाएगी।टीम के सरे नियमों पर खरा उतरने के बाद ही नए सदस्य को टीम में शामिल किया जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *