Rate Cut की संभावना! उठा लो ये Banking Stock, बनेगा तगड़ा पैसा

Indian Stock Market: शेयर बाजार में शुक्रवार को भले ही प्रॉफिट बुकिंग से Nifty ने 24900 के लेवल से नीचे आकर क्लोज़ किया हो, लेकिन आगामी बाजार ओपनिंग सोमवार को कारोबार में तेज़ी देखी जा सकती है, क्योंकि US फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने जैक्सन होल स्पीच में सितंबर में फेड रेट कट के संकेत दिये. इस संकेत के बाद ग्लोबल मार्केट में तेज़ी आई जिसका असर भारतीय बाज़ारों पर सोमवार को दिखने की संभावना है.

जैक्सन होल स्पीच में अमेरिकी फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती की चर्चा, RBI द्वारा ब्याज रेट में कटौती की संभावना, गौरतलब है कि, अमेरिकी डॉलर और बॉन्ड यील्ड में गिरावट ऐसे फैक्टर्स हैं जो अगले हफ्ते इंडियन मार्केट की चाल निर्धारित करेंगे. सबसे अहम बात तो यह है कि इस बीच बैंकिंग स्टॉक में तेज़ी की संभावना है. रेट कट की आहट के बीच Axis Securities ने कुछ बैंकिंग स्टॉक खरीदने की सलाह दी है, जिनमें अच्छे टारगेट मिल सकते हैं.

Private Sector और PSU Sector बैंकों ने उम्मीद से बेहतर मार्जिन मैनेजमेंट किया, जबकि मिडकैप बैंकों को भारी दबाव का सामना करना पड़ा. भविष्य में ब्याज दरों में कटौती की संभावना, फेस्टिव मांग और GST में कटौती से कनज़प्शन को बढ़ावा मिल सकता है और वित्तवर्ष की दूसरी और तीसरी तिमाही कमाई प्रभावी हो सकती है. इन सभी संभावनाओं के बीच एक्सिस सिक्योरिटीज़ ने इन बैंकिंग स्टॉक को खरीदने की सिफारिश की है.

HDFC Bank Ltd Share News

HDFC Bank का मौजूदा भाव 1965.50 रुपए है. इसे ₹2300 के टारगेट के लिए खरीदने की सलाह दी गई है. एक्सिस सिक्योरिटीज़ का मानना है कि HDFC Bank अपने लोन डिपॉज़िट रेशो के सामान्य होने के साथ ही विकास में तेज़ी लाने की स्थिति में है और वित्त वर्ष 26 और उसके बाद क्रेडिट ग्रोथ सिस्टम लेवल के बराबर रहने की उम्मीद है.

Kotak Mahindra Bank Share News

Kotak Mahindra Bank के Share 2,500 रुपये के टारगेट प्राइस के लिए खरीदने की सलाह दी गई है. माइक्रोफाइनेंस पोर्टफोलियो में दबाव के कम होने की उम्मीद है. बैंक को पर्सनल लोन, क्रेडिट कार्ड और व्हीकल फाइनेंस सेगमेंट में लगातार अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रही है.

State Bank of India Share News

स्टैट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI को ₹1025 के टारगेट के लिए खरीदने की सिफारिश की गई है. इस स्टॉक में मौजूदा लेवल 816 रुपए से 25% ग्रोथ की उम्मीद जताई गई है.

SBI ने Home loan, SME Loan लोन और कॉर्पोरेट सैंक्शन में मज़बूत ग्रोथ दर्ज की है और मैनजमेंट को उम्मीद है कि यह आने वाली तिमाहियों में भी जारी रहेगा. रेपो रेट में कटौती, CRR में कटौती और कम जमा लागत के लाभ के कारण घरेलू मार्जिन वित्त वर्ष 26 में 3% पर स्थिर रहने का अनुमान है. बैंक स्थिर एसेट क्वालिटी और बेहतर प्रोडक्टिविटी के दम पर वित्त वर्ष 26-28 के दौरान 1% की RoA डिलीवरी बनाए रखने का भी लक्ष्य लेकर चल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *