Site icon SHABD SANCHI

Rahul नहीं Axar होंगे Delhi capitals के कप्तान! RCB के Captain का नाम आया सामने

kl rahul

kl rahul

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने केएल राहुल को लेकर तरह तरह की अटलके लग रही थी की अब तो उनको दिल्ली का कप्तान बनाया जायेगा। इसके बाद से ही कयास लगाए जाने लगे थे की अब राहुल कप्तान बनेंगे दिल्ली कैपिटल्स के। पर अब साफ़ हो चूका है की ज़रूरी नहीं है की राहुल को कप्तानी सौंपी जाये। फिर बोला जाने लगा की राहुल के अलावा फाफ डुप्लेसिस को दिल्ली का कप्तान बनाया जा सकता है क्योंकि पिछले सीज़न में वो rcb के कप्तान थे पर नहीं ऐसा भी नहीं होगा इनको भी दिल्ली का कैप्टन नहीं बनाया जायेगा

अक्षर पटेल होंगे दिल्ली के कप्तान :

एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि दिल्ली कैपिटल के कप्तान न ही राहुल नहीं बनगे और नहीं फाफ डुप्लेसिस। बल्कि इसकी कमान अक्षर पटेल को सौंपी जाएगी।

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी अक्षर पटेल के हाथों में सौंपी जा सकती है. बता दें की इनके अलावा राहुल और फाफ ये दोनों पहले भी दिल्ली टीम के लिए खेल चुके हैं, फिर भी फ्रैंचाइजी अक्षर पटेल पर भरोसा जता सकती है जो साल 2019 से DC के लिए खेल रहे हैं.

co-owner भी दे चुके हैं हिंट :

co-owner पार्थ जिंदल ने भी अक्षर पटेल को लेकर बड़ा हिंट दिया था। उनका कहना था कि पिछले सीजन भी अक्षर दिल्ली टीम के उपकप्तान थे, वहीं अब उन्हें कप्तानी का भार सौंपा जाना पूरी तरह पॉसिबल है. मगर साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सीजन की शुरुआत से कई महीनों पहले कप्तान के बारे में कुछ साफ नहीं कहा जा सकता…….वैसे इन दिनों अक्षर पटेल का नाम इसलिए भी सुर्खियों में है क्योंकि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का उपकप्तान चुना गया है. …. जिन पांच मैचों की टी20 सीरीज 22 जनवरी से शुरू होगी.

छः टीम्स कर चुकी है कप्तान कन्फर्म :

आईपीएल की बात करें तो अब धीरे धीरे कर के सभी टीम्स अपने अपने कप्तानों के नाम रिवील कर रही है और लगभग ज्यादातर टीम्स ने कर भी दिया है। जैसे की पंजाब किंग्स। पंजाब ने अपने टीम का कैप्टेन श्रेयस अय्यर को अन्नोउंस किया है। इसका नाम रिवील सलमान खान ने किया जब पंजाब किंग्स के कुछ खिलाडी बिग बॉस के सेट पर पहुंचे।

बाकि पंजाब से पहले भी कई टीम -अपने कप्तान का नाम अन्नोउंस कर चुकी हैं. जैसे की मुंबई इंडियंस। इसने तो अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी करते हुए ही अन्नोउंस कर दिया था की अगले सीजन में हार्दिक पंड्या ही कैप्टन रहेंगे। इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ IPL 2024 के सफल एक्सपेरिमेंट के बाद चेन्नई सुपरकिंग के captain होंगे। वहीँ बात करें sun risers हैदराबाद की तो पिछले साल देखा सभी ने था की पैट कमिंस की कप्तानी में भले ही टीम जीती नहीं पर क्या तो शानदार प्रदर्शन हुआ था है। वैसे ही पिछली बार की तरह इस बार भी पैट कमिंस को ही टीम का कप्तान कन्फर्म किया गया है। बाद इसके बात करें गुजरात titans की तो है पिछली बार गिल की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन निरिशजनक तो था पर इस बार फ्रेंचीजी ने फिर से उनपर भरोसा किया है और फिर से उन्हें ही टीम का कप्तान बनाया है। वही अब तक IPL 2025 के लिए अपने कप्तान का ऐलान कर चुकी छठवीं और आखरी टीम राजस्थान रॉयल्स जिसने अपनी टीम की कमान संजू सैमसन को सौंप राखी है।

चार टीम्स कर रही हैं विचार :

इसके अलावा बाकि 4 टीम्स के यानि की RCB, Kolkata Knight riders, Lucknow super Giants और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अभी कन्फर्म नहीं है। आप सोच रहे होंगे की दिल्ली कैपिटल तो अभी बताया की तो जान लीजिये की अक्षर पटेल का नाम कन्फर्म होने की खबरे है अभी इसकी कोई ऑफिसियल अन्नोउंस्मेंट नहीं की गयी है। वैसे बाकि टीमों की भी ऐसी ही खबरे ही है। जैसे की लखनऊ इस फ्रेंचाइजी के लिए हैं की ऋषभ पंत इसके कप्तान होंगे वैसे ये बात एक तरीके से कन्फर्म ही है क्योंकि खाली फ्रेंचीजी के लिए ही नहीं इस पुरे सीज़न के भी वो सबसे महंगे खिलाडी जो हैं। फिर कोलकाता नाईट राइडर्स की बात करें तो इसकी लीडरशिप वेंकटेश अय्यर के हाथों में जा सकती है। वैसे इन टीमों की कप्तानी में ये नाम तो एक तरह से कन्फर्म ही मानिये।

कौन होगा RCB का कप्तान :

बात RCB की करें तो इसकी कप्तानी के लिए सभी अन्नोउंस्मेंट के ही इंतज़ार में हैं पर फिर भी बात ख़बरों की करें तो विराट कोहली का नाम इसको लेके खूब जोरो शोरो में है यानि की इसको लेके अटकलें लग रही हैं की फिर से उन्हें इस टीम की कमान सौंपी जाएगी। पर खबरे तो खबरे ही हैं इन चारो टीम्स की तरफ से जब ओफ्फिसलय अन्नोउंस्मेंट की जाएगी बात तभी पक्की होगी।

Exit mobile version