सुरक्षित इंटरनेट दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम में इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग की दी गई समझाइश

Awareness program on Safe Internet Day

Awareness program on Safe Internet Day: इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रति फरवरी के दूसरे मंगलवार को विश्व स्तर पर सुरक्षित इंटरनेट दिवस मनाया जाता है। बच्चों, महिलाओं और युवाओं के इंटरनेट के सुरक्षित और जिम्मेदार उपयोग को बढ़ावा देने के लिए एवं साइबर जागरूकता बढ़ाने हेतु सुरक्षित इंटरनेट दिवस पर “एक साथ बेहतर इंटरनेट के लिए” थीम पर शासकीय आई.टी.आई. रीवा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान एनआईसी के डीआईओ मनीष कुमार पटेल द्वारा छात्र/छात्रा को साइबर सिक्यूरिटी से सम्बंधित जानकारी दी गई। उन्होंने इंटरनेट के उपयोग में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर प्राचार्य आईटीआई एस.एन मिश्रा, रोलआउट मेनेजर ओंकारनाथ पटेल एवं प्रशिक्षण अधिकारी प्रदीप पाठक सहित छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *