Awareness marathon organized from Shyamshah Medical College Rewa under World Glaucoma Week: विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के तहत रीवा के श्यामशाह मेडिकल कॉलेज से जागरूकता मैराथन का आयोजन किया गया। यह मैराथन मेडिकल कॉलेज रीवा से शुरू होकर अस्पताल चौराहा होते हुए जीएमएच में समाप्त हुई।
गांधी मेमोरियल अस्पताल के नेत्र रोग विभाग की एचओडी शशि मिश्रा एवं मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर सुनील अग्रवाल सहित अन्य चिकित्सक एवं एमबीबीएस के छात्र मैराथन में शामिल हुए। कार्यक्रम को लेकर बताया गया कि ग्लूकोमा आंखों की स्थितियों का एक समूह है जो ऑप्टिक तंत्रिका को नुकसान पहुंचाता है जो आंखों से मस्तिष्क तक छवियों को संचारित करता है। यह आंखों में बढ़े हुए दबाव के कारण होती है। अगर इसका इलाज ना किया जाए तो ग्लूकोमा के कारण स्थाई दृष्टिहीन हो सकती है।