Awareness about life saving techniques is being created by organizing CPR workshop by FACE organization: रीवा में जनहित और जीवनरक्षा को समर्पित फेस (Facilitation & Awareness of Community for Empowerment – FACE) संस्था द्वारा निरंतर कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) आधारित वर्कशॉप आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में आज दून पब्लिक हायर सेकण्डरी स्कूल रीवा, नर्मदा पब्लिक हाई स्कूल रतहरा और यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स रीवा में तीन अलग-अलग स्थानों पर सीपीआर प्रशिक्षण कार्यशालाएं सफलतापूर्वक संपन्न हुईं।
कार्यशालाओं में फेस संस्था की मास्टर ट्रेनर डॉ. प्रतिभा तिवारी ने सीपीआर की वैज्ञानिक पद्धति, इसकी अत्यंत आवश्यकता तथा आपातकालीन परिस्थितियों में सही तरीके से उपयोग करने की विस्तृत जानकारी दी। प्रतिभागियों को व्यावहारिक डेमो के माध्यम से सीपीआर की सही तकनीक सिखाई गई, ताकि वे वास्तविक आपात स्थिति में इसे प्रभावी ढंग से लागू कर सकें।
डॉ. तिवारी ने बताया कि अचानक हृदय गति रुकने या अन्य गंभीर आपात स्थितियों में समय पर दी गई सही सीपीआर किसी व्यक्ति का जीवन बचा सकती है। फेस संस्था द्वारा विभिन्न स्कूलों, महाविद्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर लगातार ऐसे प्रशिक्षण आयोजित किए जा रहे हैं, जो समाज में जागरूकता फैलाने और जीवनरक्षा की दिशा में एक सराहनीय कदम है।कार्यक्रम में विद्यार्थियों, खेल प्रशिक्षकों और स्टाफ सदस्यों ने बड़ी संख्या में उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने सीपीआर प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी और जीवनरक्षक बताते हुए संस्था की इस पहल की प्रशंसा की। फेस संस्था का अभियान “फेस के साथ जीवन संजीवनी सीपीआर – जागरूकता हर घर तक, सुरक्षा हर दिल तक” इसी दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
