Awarapan 2: बॉलीवुड में कई फिल्में ऐसी है जो भले ही बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमल ना दिखा पाई हों परंतु इन फिल्मों की एक खास जगह दर्शकों के दिल में हमेशा से ही रही है। ऐसी ही एक फिल्म है 2007 में रिलीज हुई आवारापन (Awarapan)और इसी मूवी का पार्ट 2 जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाला है जिसको लेकर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर घोषणा भी कर दी है और इसका टीजर भी जारी कर दिया है।

कब होगी रिलीज़ आवारापन 2
जी हां, 24 मार्च 2025 (emran hashmi birthday today) को अपनी 46 वें जन्मदिन पर इमरान हाशमी ने आवारापन 2(Awarapan 2) की घोषणा कर दी है और इसका टीजर भी जारी किया है। टीजर के जारी होते ही यह मूवी सोशल मीडिया और न्यूज़ पोर्टल पर ट्रेंड करने लग गई है। फैन्स को टीजर ही इतना पसंद आ रहा है कि फैन्स अब बेसब्री से मूवी का वेट कर रहे हैं और बता दें यह मूवी 3 अप्रैल 2026 को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है।
आवारापन 2 की खबर सोशल मीडिया पर आते ही फैन्स में नॉस्टैल्जिया का जादू फिर से चलने लगा है। जी हां, पिछले कुछ समय से बॉलीवुड में पुरानी फिल्मों के री रिलीज का ट्रेंड चलने की वजह से लोग अब कल्ट फिल्मों की नॉस्टैल्जिया में जी रहे हैं। लोग पुरानी फिल्मों को फिर से बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं और ऐसे में ही आवारापन मूवी भी जल्द ही बड़े पर्दे पर री -रिलीज (Awarapan re-release) होने वाली है। वही आवारापन 2 नई स्टोरी के साथ बड़े पर्दे पर अगले साल तक आ जाएगी।
दर्शकों को फिर से चाहिए मोहित सूरी और इमरान का दमदार कॉम्बिनेशन
बता दे फैन्स अब यह जानना चाहते हैं कि आवारापन 2 में इमरान हाशमी के साथ कौन सी अदाकारा काम करने वाली है? वही लोग चाहते हैं कि आवारापन 2 में भी आवारापन की तरह ही जादूई संगीत हो। साथ ही इस मूवी के डायरेक्टर मोहित सूरी ही हों। मतलब अगले साल दर्शक आवारापन 2 में भी वैसा ही जादू देखना चाहते हैं जैसा आवारापन में था। दर्शकों की मानें तो उन्हें आवारापन 2 में इमरान हाशमी का वही रूप देखना है जैसा आवारापन में था। दर्शक इस मूवी में इमरान हाशमी का वही भावनात्मक पहलू और एक्शन धमाका देखने का इंतजार कर रहे हैं।
और पढ़ें: Rhea Chakraborty Sushant Singh Rajput Case: कल की विलेन आज बनी बेगुनाह क्या बदलेगा फिल्मी करियर?
कुल मिलाकर आवारापन 2 से न केवल एक एक कल्ट फिल्म की वापसी होने वाली है बल्कि इमरान हाशमी के फैन्स के लिए भी यह इमरान हाशमी की धमाकेदर वापसी ही साबित होने वाली है जहां जल्द ही वे इमरान हाशमी को उन्हीं के पुराने अंदाज में फिर से बड़े पर्दे पर देखेंगे।