Awarapan 2 से होगा Emraan Hashmi का कमबैक

Awarapan 2 Release Date: बॉलीवुड में एक सुपर एक्साइटिंग न्यूज आ गई है! दिशा पाटनी (Disha Patani) अब इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के साथ ‘आवारापन 2’ (Awarapan 2) में रोमांस करती नजर आएंगी। ओरिजिनल फिल्म ‘आवारापन’ का 2007 का कल्ट स्टेटस था, और इसका सीक्वल एक इमोशनल लव स्टोरी होगा, जो गैंगस्टर वर्ल्ड (Gangster World) में सेट है। दिशा का रोल अभी सीक्रेट रखा गया है, लेकिन वो स्क्रिप्ट सुनते ही इम्प्रेस हो गईं और तुरंत हां कह दीं। शूटिंग लेट सितंबर या अर्ली अक्टूबर से शुरू हो जाएगी, और जनवरी तक पूरी हो जाएगी। मेकर्स म्यूजिक पर भी फोकस कर रहे हैं, ताकि ओरिजिनल के हिट सॉन्ग्स का मैजिक दोबारा क्रिएट हो।

Awarapan 2 की डिटेल्स (Awarapan 2 Details)

  • Awarapan 2 Cast: Emraan Hashmi, Disha Patani N/A
  • Awarapan 2 Director: Nitin Kakkar
  • Awarapan 2 Trailer Release Date: N/A
  • Awarapan 2 Teaser Release Date: N/A
  • Awarapan 2 First Look: N/A
  • Awarapan 2 Budget: N/A

Awarapan 2 Release Date:

आवारापन 2 कब रिलीज होगी: 2007 में रिलीज हुई इमरान हाश्मी की आवारापन बॉक्स ऑफिस में कुछ कमाल तो नहीं पाई लेकिन थिएटर्स से हटने के बाद फिल्म का काफी बज बना. एक गैंगस्टर की लव स्टोरी फैंस को काफी अच्छी लगी लेकिन सबसे ज्यादा अच्छा कुछ लगा तो वो आवारापन के गाने। चाहे वो मुस्तफा ज़ाहिद का तेरा मेरा रिश्ता हो, तू फिर आओ हो या फिर रफक़त अली खान का मौला मौला हो. आवारापन के सभी गाने आज भी लोगों के फेवरेट हैं. अब मेकर्स आवारापन 2 के गानों पर फोकस कर रहे हैं ताकि वैसे ही गाने फिल्म के दूसरे पार्ट में हों. यह फिल्म 2026 की गर्मियों में रिलीज हो सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *