Awadhesh Pratap Singh University celebrated its 58th foundation day with great pomp in Rewa: रीवा में अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय ने 20 जुलाई को अपना 58वां स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल थे।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक ध्रुव नारायण सिंह, रामपुर बघेलान के विधायक विक्रम सिंह, प्रदेश प्रवक्ता आनंद झा, और संदीप विश्वविद्यालय, नासिक के कुलपति प्रोफेसर राजेंद्र सिन्हा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एपीएसयू के कुलपति प्रोफेसर राजेंद्र कुमार कुड़रिया ने की। मुख्य अतिथि प्रहलाद सिंह पटेल ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों की सराहना करते हुए शिक्षा और शोध के क्षेत्र में इसके योगदान को रेखांकित किया। कुलपति प्रो. कुड़रिया ने विश्वविद्यालय की प्रगति और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने विश्वविद्यालय के शैक्षणिक और सामाजिक योगदान की प्रशंसा की।