Pakistan AWACS Aircraft को लेकर पूर्व PAF एयर मार्शल ने कह दी बड़ी बात

AWACS Aircraft Pakistan News In Hindi

AWACS Aircraft Pakistan News In Hindi |पाकिस्तान एयर फाॅर्स का AWACS (Airborne Warning and Control System) विमान इस समय सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है।

आपको बता दें की इसको लेकर बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। 9-10 मई 2025 की रात को भारत द्वारा किए गए ‘Operation Sindoor’ के दौरान भोलारी हवाई अड्डे (Pakistan Airforce Bholari Air Base) पर हुए हमले के बाद पाकिस्तान वायुसेना (PAF) के पूर्व एयर मार्शल मसूद अख्तर (Former Air Marshal Masood Akhtar) ने स्वीकार किया है कि इस हमले में एक AWACS विमान क्षतिग्रस्त हो गया, जो पाकिस्तान की वायु रक्षा प्रणाली (Pakistan’s Air Defense System) के लिए बड़ा झटका है।

यह भी पढ़ें: रक्षा मंत्री बोले Operation Sindoor जारी: ये ट्रेलर था पूरी दुनिया को पिक्चर भी दिखाएंगे

9-10 मई 2025 की रात को, भारत ने ‘Operation Sindoor’ के तहत पाकिस्तान के 11 सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले किए, जिनमें भोलारी हवाई अड्डा (Pakistan Airforce Bholari Air Base) भी शामिल था। यह हमला 22 अप्रैल 2025 को Kashmir के Pahalgam में हुए आतंकी हमले के जवाब में था, जिसमें 26 लोग मारे गए थे।

पूर्व PAF एयर मार्शल मसूद अख्तर ने इंटरव्यू में खुलासा किया कि भारतीय सेना ने चार ब्रह्मोस मिसाइलें दागीं, जिनमें से चौथी मिसाइल ने भोलारी हवाई अड्डे पर एक हैंगर को निशाना बनाया, जहां एक AWACS विमान खड़ा था। अख्तर ने कहा, “पाकिस्तानी पायलट अपने विमानों को सुरक्षित करने के लिए दौड़े, लेकिन मिसाइलें आती रहीं, और दुर्भाग्यवश, चौथी मिसाइल ने हैंगर को नष्ट कर दिया। विमान क्षतिग्रस्त हो गया और हताहत भी हुए।”

यह भी पढ़ें: Rajasthan 12th Board Result कब होगा जारी, फटाफट से करें चेक

भोलारी हवाई अड्डा, जो कराची के पास सिंध प्रांत में स्थित है, पाकिस्तान का एक रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण ठिकाना है। यह न केवल Saab 2000 Erieye AWACS विमानों का आधार है, बल्कि F-16 और JF-17 जैसे लड़ाकू विमानों की स्क्वाड्रन भी यहां तैनात हैं। मैक्सार टेक्नोलॉजीज द्वारा जारी उच्च-रिज़ॉल्यूशन सैटेलाइट इमेजरी ने हैंगर पर हुए नुकसान की पुष्टि की, जिसमें छत ढह गई और मलबा बिखरा हुआ दिखाई दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *