Avtar 3 Trailor Release: एक लंबे इंतजार के बाद जेम्स कैमरून (james Cameron) दर्शकों को अवतार सीरीज के तीसरे भाग के साथ पैंडोरा की दुनिया में ले जाने के लिए तैयार हैं। लेकिन इस फिल्म के पोस्टर और रिलीज डेट के साथ जेम्स कैमरून ने कुछ ऐसी घोषणा कर दी कि फैंस नाराज हो गए।

जी हां दोस्तों जेम्स कैमरून ने हाल ही में सिनेमा कॉमिक कॉन में avtar 3: fire and ash का पहला पोस्टर रिलीज किया, जिसमें फिल्म की रिलीज डेट 19 दिसंबर 2025 बताई गई है (avtar 3 release date) .इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया की फिल्म का ट्रेलर अगले हफ्ते रिलीज हो जाएगा इस ख़बर से फैंस काफी खुश हुए। फिर उन्होंने बताया कि इस फिल्म का ट्रेलर सिर्फ थिएटर में रिलीज किया जाएगा, इसे अभी इंटरनेट पर रिलीज नहीं किया जाएगा।
जेम्स कैमेरून के इस निर्णय पर फैंस ने जताया विरोध
इसके बाद फैंस ने जेम्स कैमरून के खिलाफ हल्ला बोल दिया ।उनका कहना था कि अगर किसी को फिल्म का ट्रेलर देखने के लिए पैसा खर्च करना पड़े तो यह तो नाइंसाफी है। कैमरून ने कुछ ऐसा किया है कि अगर अवतार 3 का ट्रेलर देखना है तो फैंस को फैंटास्टिक फोर (fantastic 4 first step) का टिकट खरीदना होगा, जिसके साथ ही वह अवतार 3 का ट्रेलर देख सकते हैं।अब बहुत से ऐसे फैंस हैं जिनको मार्वल की यह मूवी नहीं देखनी है,तो उन्हें क्या सिर्फ अवतार 3 का ट्रेलर देखने के लिए पैसे खर्च करने पड़ेंगे बस इसी बात पर इंटरनेट जेम्स कैमरून के खिलाफ हो गया है।
और पढ़ें: कौन है अहान पांडे की गर्लफ्रेंड और कैसा है इनका लाइफस्टाइल
क्या बोले जेम्स कैमरून अवतार 3 के ट्रेलर विवाद पर
जब इस बारे में जेम्स कैमरून से पूछा गया कि फैंस उनकी इस बात से बिल्कुल भी खुश नहीं है,तब उन्होंने कहा कि अवतार 3 को सिर्फ कहानी के लिए नहीं देखा जाना चाहिए। यह फिल्म नहीं एक एक्सपीरियंस है, एक फीलिंग है ,इसलिए वह नहीं चाहते कि इंटरनेट पर उसका ट्रेलर रिलीज करके उसके स्केल को छोटा कर दिया जाए। उन्होंने बड़े पर्दे को ध्यान में रखते हुए इस फिल्म को सालों की मेहनत से बनाया है और वह चाहते हैं कि इस फिल्म का ट्रेलर लोग थिएटर में एंजॉय करें।
अवतार मूवी दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी में टॉप पर रही है। अवतार वन और अवतार 2 टॉप 3 पोजीशंस में क़ाबिज़ हैं ।अवतार 3 के साथ भी ऐसी ही उम्मीद लगाई जा रही है। लेकिन फिल्म के पहले ट्रेलर पर ही पब्लिक को अपने खिलाफ कर कर जेम्स कैमरून ने सही किया है या गलत यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा