Avocado Benefits for Glowing Skin: यदि आप भी खुद को आईने में देखकर सोचते हैं कि जल्द से जल्द आपकी स्किन भी हेल्दी और ग्लोइंग हो जाए और आपका लाइफस्टाइल भी बेहतर हो जाए तो आपको केवल अपने रूटीन डाइट में शामिल करना होगा एवोकाडो (avocado benefits)। जी हां एवोकाडो एक ऐसा सुपरफूड है जिसे अपने डाइट में शामिल कर आप शरीर में कई प्रकार के बदलाव देख सकते हैं। यह न केवल आपकी सुंदरता में निखार लाता है बल्कि आपका आंतरिक शरीर भी मजबूत करता है।

जी हां, यदि आपने एक हफ्ते तक लगातार एवोकाडो खाया तो शरीर में पोषक तत्वों की कमी पूरी हो जाती है। एवोकाडो के सेवन से स्किन तो ग्लोइंग ही जाती है साथ ही बाल भी चमकदार और मजबूत होने लगते हैं। इसके अलावा एवोकाडो आपके डाइजेस्टिव हेल्थ को भी काफी फायदा पहुंचता है। यहां तक की हार्ड हेल्थ और वेट मैनेजमेंट (avocado for weight control) के लिए भी एवोकाडो काफी फायदेमंद माना जाता है। और आज के इस लेख में हम आपको इसी के संपूर्ण जानकारी देंगे ताकि आप भी इस सुपर फूड को अपनी डाइट में शामिल करें।
एवोकाडो के सेवम के फायदे (benefits of eating avocado)
हार्ट हेल्थ में वरदान: एवोकाडो में मोनोसैचुरेटेड फैटी एसिड पाया जाता है, यह कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में मदद करता है, हृदय संबंधित रोगों को यह कंट्रोल कर लेता है और ब्लड प्रेशर को भी संतुलित रखता है ऐसे में अवोकेडो हार्ड हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है।
वजन घटाने में सहायक: एवोकाडो में फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है। वही यह आपकी कैलरी बर्न करने में भी मदद करता है। इसके अलावा इसके सेवन से मेटाबॉलिज्म मजबूत होता है जिससे भूख पर नियंत्रण मिलता है।
और पढ़ें: Macadamia Nuts: दिल से लेकर दिमाग के लिए फायदेमंद ड्राई फ्रूट
स्किन और बालों के लिए वरदान: एवोकाडो में भरपूर मात्रा में विटामिन E, C और हेल्दी फैट होते हैं। 7 दिनों तक इसका सेवन त्वचा को हाइड्रेट करता है ,एंटी एजिंग इफेक्ट्स बढाता है जिससे त्वचा के झुरियों के लक्षण समाप्त होने लगते हैं साथ ही यह बालों को मजबूती भी प्रदान करता है।
पाचन तंत्र को बनाए मजबूत: एवोकाडो में भरपूर मात्रा में फाइबर होता है। इसके सेवन से कब्ज दूर हो जाती है यह आंतों की सफाई भी करता है। रोजाना एवोकाडो का सेवन करने से कब्ज़, एसिडिटी, गैस जैसी समस्याएं हमेशा के लिए दूर हो जाती है।
डायबिटीज कंट्रोल: एवोकैडो का ग्लाइसेमिक इंडेक्स बहुत कम होता है, इसके सेवन के बाद यह ब्लड शुगर को काफी देर तक नियंत्रण में रखता है। इसके अलावा इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर और हेल्दी फैट मौजूद होते हैं जो डायबिटीज को कंट्रोल करने में आपकी मदद करते हैं।